WhatsApp New Feature : वीडियो कॉल में अब लगा सकेंगे फिल्टर और बैकग्राउंड, यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स

वीडियो कॉल में अब लगा सकेंगे फिल्टर और बैकग्राउंड, यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स
UPT | Symbolic Image

Sep 27, 2024 12:23

मेटा के स्वामित्व वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स द्वारा उपयोग किया जा रहा है। विशेष रूप से भारत में इसका बड़ा यूजरबेस है। अब WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक...

Sep 27, 2024 12:23

New Delhi News : मेटा के स्वामित्व वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स द्वारा उपयोग किया जा रहा है। विशेष रूप से भारत में इसका बड़ा यूजरबेस है। अब WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और रोमांचक फीचर पेश किया है। जो वीडियो कॉलिंग को और भी मजेदार और आकर्षक बना देगा। यूजर्स अब वीडियो कॉलिंग के दौरान फिल्टर्स लगाने और बैकग्राउंड बदलने का विकल्प प्राप्त करेंगे। जिससे वे खुद को और अधिक सुंदर दिखा सकेंगे।

वीडियो कॉलिंग के लिए नए फिल्टर्स
WhatsApp ने पहले ही अपने ऐप के कैमरा यूजर इंटरफेस में विभिन्न फिल्टर्स को जोड़ा था लेकिन अब इनका उपयोग वीडियो कॉलिंग के दौरान भी किया जा सकेगा। जब यूजर्स WhatsApp खोलेगे और कैमरा आइकन पर टैप करेंगे तो उन्हें विभिन्न फिल्टर्स का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान एक 'जादू की छड़ी' जैसा नया आइकन भी प्रदर्शित होगा। जिससे नए फीचर्स का लाभ उठाया जा सकेगा। दरअसल यूजर्स जब Warm, Cool, B&W, Light Leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Duo tone आइकन पर टैप करेंगे तो उन्हें कई आकर्षक फिल्टर्स का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा अगर आप कम रोशनी में कॉल कर रहे हैं तो लो-लाइट मोड के साथ लाइट का लेवल भी बढ़ाने का विकल्प होगा।


बैकग्राउंड चेंज करने का विकल्प
बहुत से कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स में यूजर्स को अपने बैकग्राउंड बदलने का विकल्प मिलता है और अब WhatsApp ने भी इस फीचर को शामिल किया है। वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स Blur, Living room, Office, Cafe, Pebbles, Foodie, Smoosh, Beach, Sunset, Celebration और Forest जैसे बैकग्राउंड अप्लाई कर सकेंगे। यूजर्स एक ही समय में नए फिल्टर्स और बैकग्राउंड दोनों को लागू कर सकते हैं, जिससे उनकी वीडियो कॉलिंग का अनुभव और भी जीवंत हो जाएगा।

इन वर्जन में मिलेगी सुविधा
यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp के बीटा वर्जन 2.24.20.20 में शामिल किया गया है और इसे अगले कुछ सप्ताहों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस अपडेट के साथ, WhatsApp अपने यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें