लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें सेना के एक टैंक नदी पार करते समय फंस गया। दरअसल सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके...
बड़ी खबर : लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान 5 जवान शहीद, अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर
Jun 29, 2024 13:03
Jun 29, 2024 13:03
बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में शुक्रवार को एक टैंक अभ्यास के दौरान नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था। इस अभ्यास के दौरान नदी का प्रवाह अचानक बढ़ गया, जिस कारण टैंक नदी में फस गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे, जिनकी सुरक्षा और बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पांचो जवान हुए शहीद- रक्षा अधिकारी
रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस हादसे के समय भारतीय सेना के टी-72 टैंक में पांच जवान मौजूद थे। जिनमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल थे। सभी पांच जवान इस हादसे में शहीद हो गए हैं। इस समय सभी शहीद जवानों के शवों को खोजने का कार्य जारी है। इस हादसे का सम्बंध दौलत बेग ओल्डी में हुआ टी-72 टैंक से है। भारत की सेना के पास कुल 2400 टी-72 टैंक हैं, जो वे लंबे समय से उपयोग कर रहे हैं। हादसे के समय इस इलाके में कई अन्य टैंक भी मौजूद थे।
Also Read
14 Dec 2024 10:35 PM
सीएम ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 2007 में यूपी आए थे। उन्होंने अपनी पुस्तक ऐन आउटसाइड व्यूः व्हाई गुड इकोनॉमिक्स वर्क फॉर इवरीवन के लोकार्पण में कहा था कि भारत कभी भी धनी देश नहीं रहा। देश में सदा गरीबी थी और आज भी है। और पढ़ें