Lok Sabha Chunav Result 2024 : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे CEC, बोले-पारदर्शिता के साथ हो रहा काम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे CEC, बोले-पारदर्शिता के साथ हो रहा काम
UPT | ख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Jun 04, 2024 10:25

लोकसभा चुनाव की मतगणना पर चुनाव आयोग की नजर है। पल-पल की निगरानी की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वोटों की गिनती पर नजर रखे हुए हैं।

Jun 04, 2024 10:25

New Delhi : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारी सारी टीम यहां बैठी हुई हैं और सभी निगरानी कर रहे हैं। सभी जगह जो मतगणना करा रहे हैं उन्हें कहा गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना करें।"

मतदान की तरह मतगणना की भी ठोस योजना
दरअसल, कांग्रेस ने मतगणना के दिन संभावित गड़बड़ी की आशंका जाहिर की थी। इंडिया गठबंधन लगातार ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करता आ रहा है। मतगणना से एक दिन पूर्व सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि शांतिपूर्ण मतदान की तरह ही शांतिपूर्ण मतगणना भी की जाएगी। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। जैसे मतदान की योजना बनाई गई, वैसे ही मतगणना की भी ठोस योजना है।  
  मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही निर्देश दिया था कि मतगणना हॉल में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मौजूद नहीं होना चाहिए। नियम 53(4) के तहत, अगर कोई रिटर्निंग अधिकारी के वैध निर्देशों का पालन करने में विफल रहता है, तो आरओ को किसी को भी मतगणना केंद्र से बाहर जाने का निर्देश देने का अधिकार है। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। 

नतीजों पर टिकी निगाह
दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया, जो 19 अप्रैल को शुरू हुई और 1 जून शनिवार को समाप्त हुई। लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं, जिन पर लोगों की निगाह टिकी है। भारत की संसद के निचले सदन, 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 272 सीटों की आवश्यकता होती है।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

27 Nov 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें