परिवार की पूरी जानकारी अब कम्प्यूटर पर एक नंबर डालने के बाद एक क्लिक पर मिल जाएगी। फैमिली आईडी बनवाने वाले लोगों को आधार कार्ड और राशन कार्ड की तरह एक नंबर जारी किया जाएगा।
Ghaziabad News : गाजियाबाद नियोजन विभाग ने शुरू किया फैमिली आईडी बनाने का काम
Nov 27, 2024 09:51
Nov 27, 2024 09:51
- एक ही नंबर से होगी पूरे परिवार की पहचान
- मिलेगी सभी सरकारी योजनाओं की सौगात
- एक क्लिक पर निकलेगी पूरे परिवार की कुंडली
इसके लिए गाजियाबाद में नियोजन विभाग को जिम्मेदारी मिली है। नियोजना विभाग फैमिली आईडी बनाने का काम कर रहा है।
एक परिवार एक पहचान योजना
नियोजन विभाग ने एक परिवार एक पहचान योजना के तहत मार्च 2023 से फैमिली आईडी बनाने का काम शुरू किया था। आईडी बनाने के लिए अभी तक करीब 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। फैमिली आईडी बनाने के लिए लोग नियोजन विभाग में आवेदन कर रहे हैं। नियोजन विभाग की तरफ से उस दौरान लोगों की फैमिली आईडी नंबर जारी किया जा रहा है। गाजियाबाद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के सभी लोगों की फैमिली आईडी बनाई जाएगी। इस पर काम चल रहा है। है। इस एक नंबर से पूरे परिवार की पहचान हो सकेगी।
अलग-अलग कार्ड दिखाने से राहत
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी बनने के बाद लोगों को किसी काम के लिए अलग-अलग कार्ड दिखाने से राहत मिल जाएगी। साथ ही सरकारी योजनाओं को पब्लिक तक पहुंचाना भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा आय, जाति, मूल निवास सहित अन्य प्रमाणपत्र बनाने की परेशानी से राहत मिल जाएगी। राशन कार्ड की तरफ से फैमिली आईडी पर परिवार के सभी सदस्यों की पूरी डिटेल होगी। खास बात यह है कि जिन लोगों के राशन कार्ड बन चुके हैं, उनके लिए फैमिली आईडी बनाने की जरूरत नहीं है।
जनसेवा केंद्र से करें आवेदन
फैमिली कार्ड बनवाने के लिए लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जन सेवा केंद्र से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन के बाद जनसेवा केंद्र पर ही फैमिली आईडी मिल जाएगी। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर युक्त आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए नियोजन विभाग ने फैमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है।
Also Read
27 Nov 2024 10:46 AM
डीएसपी सदर सिटी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि नगर की मुख्य गोल मार्केट में अतिक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है... और पढ़ें