CBSE Board : सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की डेट जारी, जानें पूरी डिटेल

सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की डेट जारी, जानें पूरी डिटेल
UPT | CBSE Board

Jun 04, 2024 01:42

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे स्टूडेंट जिनकी सप्लीमेंट्री आई है, उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है।

Jun 04, 2024 01:42

New Delhi : सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे स्टूडेंट जिनकी सप्लीमेंट्री आई है, उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है। तो अब ऐसे छात्र जो अपने पहले प्रयास के दौरान किसी भी विषय में पास नहीं हुए हैं वह सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे  करना होगा आवेदन
ऐसे छात्र जो अपने पहले प्रयास के दौरान किसी भी विषय में पास नहीं हुए हैं वह सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए प्राइवेट स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एवं रेगुलर मोड़ के विद्यार्थी अपने स्कूल की सहायता से फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। 

कब और कितना होगा एग्जाम शुल्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीख 15 जुलाई 2024 से शुरू होगी जो कि बिना किसी  लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 16 से 17 जून 2024 तक स्टूडेंट लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। 

लेट फीस के साथ कर सकेंगे आवेदन 
15 जून 2024 निर्धारित तिथि में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। 15 जून के बाद आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 17 जून तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी।

Also Read

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

6 Oct 2024 11:53 AM

नेशनल NABARD Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। और पढ़ें