तिहाड़ जेल जाने से पहले केजरीवाल दोपहर में राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद...
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण : 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर आए थे बाहर, सरेंडर करने से पहले गए राजघाट
Jun 02, 2024 18:51
Jun 02, 2024 18:51
- दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो चुकी है।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे।
राजघाट पहुंचे थे केजरीवाल
तिहाड़ जेल जाने से पहले केजरीवाल दोपहर में राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद वे आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे। अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं। साथ ही पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो चुकी है।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Supreme Court granted me bail for 21 days to campaign for elections. I want to thank SC for that. Today, I am going to Tihar Jail again. I did not waste even a minute of these 21 days. I did not campaign only for AAP but for various… pic.twitter.com/zfUVw2X4Qg
— ANI (@ANI) June 2, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी। हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। गिरफ्तार होने के बाद शुरुआती 10 दिन अरविंद केजरीवाल ED की हिरासत में थे। जिसके बाद 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।
सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह सोशल मीडिया साइट 'X' पर भावुक पोस्ट लिखा। उनहोंने लिखा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आगे उन्होंने लिखा कि आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।
क्या है दिल्ली शराब नीति मामला ?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी। इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए थे। हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं। पूरे दिल्ली में कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं। इसके साथ ही नई शराब नीति केतहत दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया। इस नीति के लागू होने से पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं। नई नीति लागू होने के बाद सभी दुकानें प्राइवेट हो गई थीं। सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा। लेकिन बाद में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट बनाई। जिसमें पैसों के हेराफेरी का आरोप पार्टी के कई नेताओं पर लगा। जिसके बाद इस मामले को सीबीआई से जांच करवाने के लिए सिफारिश की गई। जिसके बाद इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेता को जेल जाना पड़ा। जिसमें खुद अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
Also Read
22 Nov 2024 02:02 PM
जियो अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। जिनमें से कुछ सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं। इन प्लान्स में कंज्यूमर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे रिचार्ज... और पढ़ें