नोएडा के स्कूलों की तरह गृह मंत्रालय को भी धमकी मिली है। बुधवार को दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली...
नोएडा के स्कूलों की तरह गृह मंत्रालय को मिली धमकी : बम से उड़ाने का आया ईमेल, मौके पर पहुंची पुलिस
May 22, 2024 18:52
May 22, 2024 18:52
- गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी
- मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस की टीम
- द्वारका में मॉल को बम से उड़ाने की खबर निकली फर्जी
गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली एनसीआर में बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही हैं। बुधवार को पीएम मोदी की रैली से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा और दिल्ली के स्कूलों की तरह अब नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस को धमकी भरी मेल आने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है।
#WATCH नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली अग्निशमन सेवा pic.twitter.com/OuJOS6OZhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
द्वारका के मॉल को कराया खाली
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में सिटी सेंटर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरे मॉल को खाली करवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अच्छी तरह जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया है। इससे पहले दिल्ली एनसीआर के लगभग 150 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया था जिससे स्कलों में हड़कंप मच गया था।
द्वारका में पीएम मोदी की रैली
बता दें कि द्वारका में पीएम मोदी की रैली से पहले धमकी भरे मेल ने सबको डरा दिया। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। जांच की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ नहीं मिला। वहीं द्वारका में पीएम मोदी जनता को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें