Delhi Water Crisis : सीएम योगी को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने लिखा पत्र, पानी को लेकर की ये मांग

सीएम योगी को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने लिखा पत्र, पानी को लेकर की ये मांग
UPT | सीएम योगी और आतिशी

Jun 02, 2024 14:18

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मदद मांगते हुए पत्र में लिखा कि, 'गर्मी की लहर की तीव्रता ऐसी है कि हमें दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए हर तरफ से मदद की आवश्यकता होगी।

Jun 02, 2024 14:18

New Delhi : दिल्ली में पानी की किल्लत के चलते जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया। साथ ही पत्र में दिल्ली की स्थिति को भी समझाया है। दिल्ली इस समय बड़ी समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते दिल्ली ने अपने पड़ोसी राज्यों से मदद की गुहार लगाई है। 
  जल मंत्री ने पत्र लिख मांगी मदद
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मदद मांगते हुए पत्र में लिखा कि, 'गर्मी की लहर की तीव्रता ऐसी है कि हमें दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए हर तरफ से मदद की आवश्यकता होगी। इसलिए, एक पड़ोसी राज्य के रूप में, हम उत्तर प्रदेश से अनुरोध करते हैं कि इस संकट के समय में दिल्ली की मदद करें और मानसून आने तक एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी दें।'

पत्र में लिखी दिल्ली की स्थिति
आतिशी ने पत्र में लिखा कि, 'तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के कारण, दिल्ली में पानी की मांग अपने उच्चतम स्तर पर है। यह दिल्ली में अब तक देखी गई सबसे खराब गर्मियों में से एक है। दिल्ली सरकार अपने जल उपचार संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।'

अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध
पत्र में लिखा है कि एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएं ताकि दिल्ली में रहने वाले लोग इस भीषण गर्मी से आराम से निपट सकें। दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोग उत्सुकता से सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं

Also Read

इंस्टाग्राम के क्विट मोड फीचर से मिलेंगे कई फायदे, जानिए कैसे करेगा ये काम

8 Jul 2024 01:53 PM

नेशनल Instagram App : इंस्टाग्राम के क्विट मोड फीचर से मिलेंगे कई फायदे, जानिए कैसे करेगा ये काम

इंस्टाग्राम के नए क्विट मोड फीचर से यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म से ब्रेक लेने में मदद मिलेगी। यह फीचर खासकर मानसिक स्वास्थ्य और वेलबीन्ग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है... और पढ़ें