पवन खेड़ा ने किया दावा : इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 295 सीट, बीजेपी कर रही हवा बाजी

इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 295 सीट, बीजेपी कर रही हवा बाजी
UPT | पवन खेड़ा ने किया जीत का दावा

Jun 04, 2024 14:43

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी मतों से जीत का परचम लहराने वाली है।

Jun 04, 2024 14:43

New Delhi : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा, " 295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं, हमें भरोसा है कि अगर ईमानदारी से चलेगा तो हमें 295 सीट जरूर मिलेगा। हम सबका सवाल है कि चुनाव आयोग के साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं? हम आश्वास्त है कि INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। "

बीजेपी के 400 पार के नारे पर कसा तंज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह हवा बाजी कर रही थी। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारत गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि एनडीए 35 सीटों पर आगे चल रहा है। इन आंकड़ों को देखकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में खटा खट खटा खट खटा खट हो गया।'
  मौजूदा राजनीतिक हालात कांग्रेस के पक्ष में
अगर प्रधानमंत्री दो राउंड में वाराणसी में पिछड़ते नजर आ रहे हैं तो इससे साफ पता चलता है कि इस समय देश का मूड क्या है। वहीं, मैं अभी इस रुझान के बारे में कुछ भी अंतिम नहीं कह सकता, क्योंकि यह बहुत शुरुआती रुझान है।'' इसलिए मैं यही कहूंगा कि अभी हम सभी को इंतजार करना चाहिए, लेकिन ये रुझान बाद में हमारे पक्ष में परिणाम देंगे। पवन खेड़ा ने पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात को भी कांग्रेस के पक्ष में बताया। उन्होंने कहा, ''पंजाब में हमें अच्छी संख्या में सीटें मिलने जा रही हैं।''

Also Read

भाई की सीट पर दमदार प्रदर्शन, सीपीआई और बीजेपी को पछाड़ा

23 Nov 2024 11:55 AM

नेशनल वायनाड में बहुत बड़ी जीत की ओर प्रियंका गांधी : भाई की सीट पर दमदार प्रदर्शन, सीपीआई और बीजेपी को पछाड़ा

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर अब तक सबसे अधिक वोट प्राप्त किए हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी आगे चल रही हैं। वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं... और पढ़ें