विपक्ष की आलोचनाओं पर पीएम का दो टूक : मोदी बोले-जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा

मोदी बोले-जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा
UPT | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 28, 2024 13:35

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई  (ANI) को दिए इंटरव्यू में विपक्षी आरोपों का जवाब दिया और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी...

May 28, 2024 13:35

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विपक्षी आरोपों का जवाब दिया और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाई में जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा है। जिसके बाद विपक्ष की आलोचनाओं को उन्होंने 'कूड़ा-कचरा' बताया और कहा कि 'मैं इसे खाद में बदल देता हूं'। पीएम मोदी ने  का मीडिया से सवाल
पीएम मोदी ने विरोधियों को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी के इस्तेमाल के आरोपों पर कहा, 'मीडिया से मेरा सवाल है, विपक्ष ने आपको यह कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया और वो कूड़ा-कचरा लेकर आप हमारे पास पहुंच जाते हैं। जिसके बाद उन्होंने मीडियावालो को बोला आप पहले रिसर्च करें कि सरकार से क्या सवाल पूछने चाहिए, प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछना चाहिए। जो कूड़ा-कचरा फेंक रहा है पहले उनसे पूछो कि तुम जो कह रहे हो उसका क्या सबूत है और क्या कानून-नियम है।

कूड़े-कचरे को  खाद में परिवर्तित कर दूंगा- पीएम मोदी
वहीं इसके आगे उन्होंने यह भी कहा  कि विपक्ष के द्वारा फेंका गया कूड़ा-कचरा लेकर आप मेरे यहां आते हैं। मैं तो रीसायकल करके इस कूड़े-कचरे को  खाद में परिवर्तित कर दूंगा और देश के लिए कुछ न कुछ अच्छी चीजें उसमें से पैदा कर दूंगा।

मेरी सरकार करप्शन के विषय में 'जीरो टॉलरेंस'- मोदी
इसके बाद उन्होंने बोला, 'सरकार क्या करती है, गांव के सरपंच को चेकबुक को सही करने का अधिकार होता है, देश के प्रधानमंत्री को नहीं है। इन लोगों को इतना नॉलेज नहीं है। इस तरह का कोई अधिकार देश के प्रधानमंत्री के पास  नहीं होते है। मोदी सरकार का मैंडेट क्या है। मोदी सरकार ने अपने अफसरों से कहा है कि मेरी सरकार करप्शन के विषय में 'जीरो टॉलरेंस'... अब ये दफ्तर के भीतर बैठे लोगों का काम है कि उसको लागू करें।'

जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा
प्रधानमंत्री ने कहा, 'किसी जमाने में, मनमोहन सिंह जी की सरकार थी. 34 लाख रुपए पकड़े गए थे। 34 लाख रुपए का मतलब एक स्कूल बैग में आ सकते हैं। वर्तमान में ईडी ने 10 साल में 2200 करोड़ रुपए पकड़ा है। ये तो टीवी पर दिखता ही है। जो देश में 2200 करोड़ रुपए वापस लाया है उसका सम्मान होना चाहिए या गाली गलौज होनी चाहिए। जिसका पैसा गया है वह गाली गलौज कर रहा है। 2200 करोड़ जिसकी जेब से गया है, जिसने चोरी करके इकट्ठा किया था वह पकड़ा गया, वो चिल्ला रहा है। इसका मतलब ये जो चोर पकड़े जा रहे हैं, इसमें जिसकी भागीदारी होगी वो चिल्लाएगा।'

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

8 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें