Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी पर प्रमोद कृष्णम का बयान, बोले- नरेन्द्र मोदी का वहां जाना आध्यात्मिकी चेतना का विषय

पीएम मोदी पर प्रमोद कृष्णम का बयान, बोले- नरेन्द्र मोदी का वहां जाना आध्यात्मिकी चेतना का विषय
UPT | प्रमोद कृष्णम

May 30, 2024 14:19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और अपने लोकसभा चुनाव अभियान के समापन के बाद ध्यान करेंगे...

May 30, 2024 14:19

New Delhi : लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होते ही पीएम मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और अपने लोकसभा चुनाव अभियान के समापन के बाद ध्यान करेंगे। जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गाजियाबाद में कहा कि दो लोगों के बीच में 2024 का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो धर्म को मिटाना चाहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो धर्म के साथ हैं। इसलिए, नरेंद्र मोदी का वहां जाना आध्यात्मिकी चेतना का विषय है।
प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा
वहीं, प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर  लिखा- साधु की “साधना” आध्यात्मिक चेतना और “आस्था” का विषय है, मगर ये बात उनकी “समझ” में नहीं आयेगी जिनकी आस्था “वैटिकन” में है।
सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त 
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार से यहां स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे के प्रवास के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें, प्रधानमंत्री रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। कन्याकुमारी वह स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद को भारत माता के दर्शन हुए थे।

पांच साल पहले यहां लगाया था ध्यान
वहीं, इस दौरान इस जिले में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई  सुरक्षा एजेंसियां उस पर कड़ी निगरानी रखेंगी। इससे पहले 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के बाद उन्होंने केदारनाथ गुफा में ध्यान लगाया था। 

स्वामी विवेकानंद ने यहीं देखा था विकसित भारत का सपना
कन्याकुमारी वह स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद को भारत माता के दर्शन हुए थे। इस चट्टान का स्वामी विवेकानंद के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा। लोगों का मानना ​​है कि जैसे गौतम बुद्ध के जीवन में सारनाथ का विशेष स्थान है, वैसे ही स्वामी विवेकानंद के जीवन में भी इस चट्टान का विशेष स्थान है। देश भर में भ्रमण करने के बाद वे यहीं पहुंचे थे और तीन दिनों तक ध्यान लगाकर विकसित भारत का सपना देखा था। 

Also Read

सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

21 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें