वंशवाद की राजनीति : राहुल बोले-कथनी और करनी के इसी फर्क को कहते हैं नरेंद्र मोदी

राहुल बोले-कथनी और करनी के इसी फर्क को कहते हैं नरेंद्र मोदी
UPT | कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

Jun 11, 2024 17:12

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वंशवाद की राजनीति को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को ‘परिवार मंडल’ कहते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

Jun 11, 2024 17:12

New Delhi : राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, "पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और त्याग की परंपरा को भाई-भतीजावाद कहने वाले लोग सत्ता की इच्छा को अपने 'सरकारी परिवार' में बांट रहे हैं।" उन्होंने कहा, "कथनी और करनी के इसी अंतर को नरेंद्र मोदी कहते हैं।"

इनके नामों का किया जिक्र
अपने पोस्ट में गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के पहले प्रोटेम स्पीकर रिनचिन खारू के बेटे किरेन रिजिजू, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और पूर्व सांसद और मध्य प्रदेश की मंत्री जयश्री बनर्जी के दामाद जे पी नड्डा को एनडीए के 'सरकारी परिवार' का हिस्सा बताया।
  अनुप्रिया पटेल और कीर्ति वर्धन सिंह के नाम शामिल
सूची में उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राम नाथ ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री टेरेन नायडू के पुत्र राम मोहन नायडू, पूर्व सांसद जितेंद्र प्रसाद के पुत्र जितिन प्रसाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के पुत्र राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री वेद प्रकाश गोयल के पुत्र पीयूष गोयल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू, अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पुत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री महाराज आनंद सिंह के पुत्र कीर्ति वर्धन सिंह के नाम शामिल किए।

राहुल गांधी का यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पर “वंशवादी राजनीति” करने का आरोप लगाने के जवाब में आया है।

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें