प्रतापगढ़ संसदीय सीट से शिक्षाविद् शिवपाल सिंह पटेल को जीत मिली है। शिवपाल सिंह पटेल ने भाजपा के संगमलाल को हराया है। कानपुर यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज...
Lok Sabha Chunav Result 2024 : शिक्षाविद् और समाजसेवी हैं शिवपाल सिंह पटेल, भाजपा के संगमलाल को हराया
Jun 04, 2024 20:02
Jun 04, 2024 20:02
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित किए
डॉ. एसपी सिंह पटेल उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् हैं। वह लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के मालिक हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल ने पिछले 40 सालों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
इनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं
एसपी सिंह पटेल का जन्म 1 जनवरी 1956 को सदरपुर हरदोई में हुआ था। उन्होंने एमएससी वनस्पति विज्ञान और पीएचडी की है। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की है। वह कोल्ड स्टोरेज के साथ ही कई कंपनी के मालिक भी हैं। वे एक शिक्षाविद् और समाजसेवी हैं। उनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं है।
दो बार विधानपरिषद सदस्य रहे
शिवपाल सिंह पटेल दो बार विधानपरिषद सदस्य रहे हैं। पहली बार 5 मई 2002 से 4 मई 2008 तक और दूसरी बार 5 मई 2008 से 4 मई 2014 तक। वर्ष 2014 से 2020 तक उनकी पत्नी कांति सिंह उसी सीट से विधानपरिषद सदस्य रही हैं।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें