लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और शाजिया इल्मी ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल...
New Delhi : मालीवाल केस में भाजपा ने की सवालों की बारिश, घेरे में केजरीवाल और बिभव...
May 21, 2024 17:33
May 21, 2024 17:33
सुधांशु त्रिवेदी ने लगाए आरोप
भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं, जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरे घर का गेट 24 घंटे खुला रहेगा। कोई कभी भी आ के मिल सकता है। हम आम आदमी की पार्टी हैं और आज वही केजरीवाल अपने शीशमहल में ऐसे बैठे हैं। अपनी सांसद (स्वाति मालीवाल) से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं है तो नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के 10-11 तो सांसद हैं, जिसमें से कुछ सांसदों को आपसे मिलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन लोगों ने पार्टी में इतना योगदान दिया कि समझ नहीं आता? योग ज्य़ादा है या दान। बचे 2-3 सांसद, जो आपसे मिलना चाहते हैं, उनसे आप मिलना नहीं चाहते। हर मुख्यमंत्री का प्रतिदिन का शेड्यूल जारी होता है। आप हमें वो दिखा दीजिए और सबित कर दीजिए कि आप उस दिन मुख्यमंत्री आवास में नहीं थे। तो स्वीकार कीजिए मैं वहीं था, पर मैं मिलना नहीं चाहता था। जब बिना अपॉइंटमेंट के कोई मिल नहीं सकता तो हाई सिक्योरटी के बाद वो बिना अपॉइंटमेंट अंदर कैसे गई। बिभव मुख्यमंत्री आवास में पहले से कैसे मौजूद थे। क्या उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया था।
शाजिया इल्मी ने बिभव पर उठाए सवाल#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा... और आज अपने शीशमहल में ऐसे बैठे हैं कि अपनी सांसद से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं था… pic.twitter.com/B1lvz9pcNF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो घटना के तुरंत बाद ही उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया। पेन ड्राइव में दिया गया सीसीटीवी फुटेज खाली था। सभी सबूत नष्ट किए जा चुके हैं। बिभव कुमार को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। किस बात ने उन्हें सबूत नष्ट करने के लिए प्रेरित किया।" उत्पाद शुल्क नीति मामले की जांच के दौरान फोन भी नष्ट कर दिए गए, अब यह स्पष्ट है कि ऐसा क्यों किया गया।” उन्हें डर था कि सबूत मिल गए तो उनका जुर्म साबित हो जाएगा।
VIDEO | Here's what BJP leader Shazia Ilmi said on the probe going on in Swati Maliwal assault case.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
"Bibhav Kumar decided to format his phone right after the incident. The CCTV footage given in pen drive was blank. All the evidences are being destroyed. Bibhav Kumar is being… pic.twitter.com/I693nVUOgq
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें