आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का आज के समय में तेजी से विकास हो रहा है। जिसका असर लोगों की नौकरियों पर भी पड़ सकता है...
ChatGPT 4o : भारत में AI के कारण ये 7 नौकरियां हो जाएंगी खत्म, यह सेक्टर होंगे सबसे पहले प्रभावित
May 28, 2024 14:33
May 28, 2024 14:33
एआई के प्रयोग से कम हो सकती है लोगों की जरूरत
इस अनुसंधान में ओपनएआई के चैटटूल ChatGPT 4o ने बताया है कि भारत में किन-किन नौकरियों की संभावित खतरे हैं, जिन्हें एआई की वजह से लोगों को नौकरी खोने का सामना करना पड़ सकता है। इस अनुसंधान में, निम्नलिखित नौकरियों की एक सूची दी गई है, जिनमें एआई के प्रयोग से लोगों की जरूरत कम हो सकती है।
AI के कारण ये 7 नौकरियां हो जाएंगी खत्म
1. डाटा एंट्री कलर्क
2. टेली मार्केटर
3. कस्टमर केयर एजेंट
4. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
5. कॉपी राइटर
6. ग्राफिक्स डिजाइनर
7. न्यूज रिपोर्टर
एआई से हो सकता है कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार
एक्सपर्टों के मुताबिक, डाटा एंट्री कलर्क का काम एआई द्वारा स्वचालित रूप से किया जा सकता है, जिससे कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। इसके अलावा, टेली मार्केटर, कस्टमर केयर, मार्केट रिसर्च और कॉपी राइटर की नौकरियों को भी एआई के उपयोग से कम किया जा सकता है। ग्राफिक्स डिजाइन की नौकरी भी एआई के उपयोग से खतरे में है, क्योंकि एआई विकसित होने के साथ क्रिएटिविटी को समझने की क्षमता में भी सुधार हो रहा है। अधिकांश एक्सपर्टों का मानना है कि न्यूज रिपोर्टर की नौकरी भी एआई द्वारा ली जा सकती है, क्योंकि विज्ञापन और समाचार सामग्री को स्वचालित रूप से तैयार करने की क्षमता में वृद्धि हो रही है।
Also Read
21 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें