इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आमतौर पर इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए मजेदार और काम आसान करने वाला इंस्टाग्राम में नया फीचर आ रहा है...
इंस्टाग्राम पर आ रहा AI Studio : नए फीचर से बना सकेंगे अपना एआई वर्जन, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा
Jun 29, 2024 16:42
Jun 29, 2024 16:42
मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया एप Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसे AI Studio नाम दिया गया है।Instagram के AI Studio फीचर की मदद से यूजर्स अपना एआई वर्जन तैयार कर सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस फीचर की घोषणा की है। वर्तमान में यह फीचर अमेरिका में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। जकरबर्ग ने बताया कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
ये कर सकेंगे इस्तेमाल
मेटा के मुताबिक इस फीचर के आने के बाद, वे यूजर्स जिनके फॉलोअर्स अच्छे-खासे हैं, अपना खुद का एआई वर्जन बना सकेंगे। इस एआई वर्जन का उपयोग क्रिएटर्स मैसेज के जवाब देने और कम्युनिटी के साथ बातचीत में किया जा सकेगा।
यूजर्स का होगा काम आसान
जब एक अकाउंट नए अपडेट के बाद अपने एआई वर्जन को लाइव करेगा, तो उस अकाउंट से किए गए मैसेज के लिए एक पॉपअप नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। इस नोटिफिकेशन में यह संदेश होगा कि यह उत्तर एआई जेनरेटेड है। इसके साथ ही, क्रिएटर के नाम के साथ भी एआई का उल्लेख होगा।
Also Read
21 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें