राहुल पर बरसे आकाश आंनद : बोले- 'एक नौकरी खा गया, दूसरा वोट खाना चाहता है'

बोले- 'एक नौकरी खा गया, दूसरा वोट खाना चाहता है'
UPT | राहुल पर बरसे आकाश आंनद

May 19, 2024 15:42

बीएसपी चीफ मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद फिर चर्चा में आ गए हैं। आकाश आनंद ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है।...

May 19, 2024 15:42

New Delhi : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। इस दौरान बीएसपी चीफ मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद फिर चर्चा में आ गए हैं। आकाश आनंद ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। आकाश ने कांग्रेस के 'भोजन का अधिकार' को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस से सावधान रहने को बोला है।

'कांग्रेस जनता को गुलाम समझती है'
आकाश आनंद ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया है कि 'ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे। ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं। एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया। दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है। सावधान रहिएगा।' आकाश ने बिना नाम लिए भाजपा को घेरा है। 5 किलो फ्री राशन देने की स्कीम बीजेपी ने चलाई हुई है और 10 किलो राशन कांग्रेस देने का एलान कर रही है।
'कांग्रेस एहसान नहीं जताती'
आकाश ने राहुल गांधी के ट्वीट को पोस्ट करते हुए राहुल पर हमला बोला है। दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर ट्वीट किया था कि 'कांग्रेस एहसान नहीं जताती, जनता को अधिकार देती है! भोजन का अधिकार कांग्रेस पार्टी और UPA की सरकार ले कर आई। और, अब हम आपको BJP से दोगुना अनाज देंगे - वो 5 किलो देते हैं, हम 10 किलो देंगे!'

आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया
बता दें कि हीते दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को पद से हटा दिया था। मायावती ने अचानक ट्वीट कर  "परिपक्वता की कमी" का हवाला देते हुए यह फैसला किया था। उसके बाद आकाश आनंद अब सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है।

Also Read

UP समेत 4 राज्यों में छापेमारी, टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई

5 Oct 2024 11:44 AM

नेशनल एक्शन मोड में NIA : UP समेत 4 राज्यों में छापेमारी, टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य टेरर फंडिंग मामलों में शामिल संदिग्धों का पता लगाना है। और पढ़ें