अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका : टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर
Nov 20, 2024 20:43
Nov 20, 2024 20:43
- टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर के पदों पर नियुक्तियां
- अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024
- कुल 24 पदों को भरने का लक्ष्य
कुल 24 पदों को भरने का लक्ष्य
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए 8 पद, टीजीटी टीचर (हिन्दी, गणित, विज्ञान, उर्दू) के लिए 6 पद और पीजीटी टीचर (जैविकी, वाणिज्य) के लिए 10 पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड
प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है, साथ ही उन्हें 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा/B.EL.ED या स्पेशल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वहीं टीजीटी टीचर (TGT) के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। जबकि पीजीटी टीचर (PGT) के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को सीटेट या यूपीटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 30, 35 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जो पदों के अनुसार भिन्न है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इन सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, हालांकि पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन पत्र को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ "सेलेक्शन कमिटी सेक्शन (नॉन टीचिंग), रजिस्ट्रार ऑफिस, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़-202002, उत्तर प्रदेश, इंडिया" पर भेजना होगा।
Also Read
20 Nov 2024 10:03 PM
सीबीएसई की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ली जा सकेंगी। परीक्षार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर 10वीं डेट शीट 2025 और 12वीं डेट शीट 2025 पर जाकर क्लिक करना होगा। और पढ़ें