इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी (डीएम) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है, क्योंकि उन्होंने आदेश के बावजूद जवाब दाखिल नहीं किया। कोर्ट ने शाहजहांपुर के एसपी को निर्देश दिया...
शाहजहांपुर के डीएम पर बड़ी कार्रवाई : हाईकोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला
Nov 20, 2024 20:12
Nov 20, 2024 20:12
कोर्ट के आदेश पर DM ने दिखाई लापरवाही
न्यायालय ने 3 सितंबर 2024 को याचिका पर सरकारी वकील को दो सप्ताह के भीतर जानकारी देने का समय दिया था। 24 अक्टूबर को सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि डीएम को पत्र भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद सरकारी वकील ने और समय देने की प्रार्थना की। अदालत ने मोहलत बढ़ाते हुए शाहजहांपुर के डीएम को आदेश दिया कि यदि 19 नवंबर तक वह अदालत के आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर इसका जवाब देना होगा।
शाहजहांपुर के सीजेएम को आदेश दिया
19 नवंबर 2024 को हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि शाहजहांपुर के डीएम ने न तो कोई जानकारी दी और न ही वह अदालत में हाजिर हुए हैं। इसे अदालत ने अवमानना माना और डीएम के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया। इसके अलावा, न्यायालय ने शाहजहांपुर के सीजेएम को आदेश दिया कि वह इस वारंट का अनुपालन सुनिश्चित करें।
Also Read
20 Nov 2024 10:03 PM
सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी की, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं और पढ़ें