"अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।"
कौन बनेगा करोड़पति : बिग-बी ने नम आंखों से सीजन 15 को किया विदा, बोले- आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि
Dec 30, 2023 14:53
Dec 30, 2023 14:53
14 सक्सेसफुल सीजन के बाद कल रात सीजन 15 का अंतिम शो
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा कौन बनेगा करोड़पति शो घर – घर की पसंद है। यह शो हर साल नयें दर्शकों को अपने से जोड़ता है, साथ ही इस शो में पहुंचना बहुत से लोगों का सपना भी है। लाखों लोग इस शो में शामिल होने के लिए हर साल ऑडिशन देते है। वैसे तो शो से बहुत सी खास बातें जुड़ी हुई है, लेकिन एक बात सबसे अहम है कि बिग बी पिछले 23 सालों से इस शो को होस्ट कर रहें है। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड को खास बनाया है। बीग बी शो होस्ट करते वक्त अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करते है, साथ ही कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक करते है। शो की टीआरपी को टॉप पर ले जाने में बिग बी का बहुत बड़ा हाथ है। 14 सक्सेसफुल सीजन के बाद कल रात सीजन 15 का अंतिम शो प्रसारित हुआ था। शो के अंतिम दिन अमिताभ बच्चन इमोशनल होते हुए नजर आ रहे थे। बिग बी ने नम आंखों और भारी मन से अपने चाहने वालों को अलविदा कहा।
फैंस को दिया अलविदा मैसेज
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 को अलविदा कहते हुए कहा, "तो देवी और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा।" इसी क्लिप में एक महिला, अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं। वह कहती हैं, "हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।" बिग बी ने आगे कहा, "अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।" इस दौरान बिग बी की आंखें नम हो जाती हैं। फिर अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर भारी मन से दर्शकों को आखिरी बार शुभरात्रि कहा।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें