चर्चा में अनुप्रिया पटेल का बयान : जातीय जनगणना के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस को घेरा, जानिए क्या कहा...

जातीय जनगणना के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस को घेरा, जानिए क्या कहा...
UPT | अनुप्रिया पटेल

Dec 15, 2024 13:36

संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान सुर्खियों में रहा...

Dec 15, 2024 13:36

Delhi News : संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान सुर्खियों में रहा। चर्चा के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। अनुप्रिया पटेल ने इन दोनों पार्टियों को घेरने की कोशिश करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाए। इस दौरान अखिलेश यादव और अनुप्रिया पटेल के बीच कुछ इशारे भी देखने को मिले, जो चर्चा का कारण बने।

'चार बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहे'
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हैं, तो मुझे बहुत आश्चर्य होता है। हमारे गठबंधन का महत्वपूर्ण सदस्य जेडीयू है, जिन्होंने अपनी सरकार में जातीय जनगणना कराई थी और उनकी नियत भी साफ थी। लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग, जो चार बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहे, अगर वे जातीय जनगणना के इतने बड़े पक्षधर हैं, तो उत्तर प्रदेश में यह जनगणना क्यों नहीं करवाई?'



'फरेब की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलती'
अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी के अपने मित्रों से कहना चाहती हूं कि छल, कपट और फरेब की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलती। यह सच है कि जब सरकार के पास आंकड़े होंगे, तो समाज के हाशिए पर पड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी। कांग्रेस पार्टी की भी सरकार थी और आप यूपीए के सहयोगी थे। आपने इस देश में पांच दशकों तक राज किया, लेकिन आपको आज जातीय जनगणना की याद आ रही है। जब आपके हाथों में सत्ता थी, तो इस मुद्दे पर कभी विचार क्यों नहीं किया?'

सदन में खिलखिलाते नजर आए अखिलेश
इस दौरान अनुप्रिया के चेहरे पर बल्की मुस्कुराहट दिखने को मिली। वहीं इसी दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अनुप्रिया पटेल की तरफ कुछ इशारा करते नजर आए। अखिलेश की इशारा करते समय  हंस रहे थे। उनके इस इशारे से ऐसा प्रतीत हो रही था कि मानो अनुप्रिया पटेल ने उनकी मन का बात कर दी हो। सदन भी अखिलेश के इशारा करने पर हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।

अपना दल भी मांग रहा जातीय जनगणना?
अनुप्रिया पटेल ने अपने बयान में आगे कहा कि जब आपके पास मौका था, तब आपने जातीय जनगणना नहीं कराई। यही आपका दोहरा चरित्र है। इस दौरान जब अनुप्रिया पटेल यह बात कह रही थीं, तो अखिलेश यादव उन्हें इशारों में कुछ कहते हुए नजर आए। उन्होंने इशारे में ही यह कहा कि 'आप अपनी सहयोगी पार्टी को यह बात कहिए।' गौरतलब है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ही लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। अनुप्रिया पटेल का यह बयान सरकार के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि उनका अपना दल भी उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग कर रहा है।

Also Read

इस कारण हुई थी कार्रवाई, चौदह साल बाद SC ने दिया मुआवजे का आदेश

15 Dec 2024 03:01 PM

नेशनल यूपी में 182 डॉक्टरों की बर्खास्तगी का मामला : इस कारण हुई थी कार्रवाई, चौदह साल बाद SC ने दिया मुआवजे का आदेश

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण महानिदेशालय ने सभी डॉक्टरों से उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट मांगी थी। उस समय ऑनलाइन व्यवस्था नहीं होने के कारण यह रिपोर्ट हाथ से लिखकर भेजी जाती थी... और पढ़ें