जेवर एयरपोर्ट के लिए एक्सप्रेसवे बना रही कंपनी ने 30 करोड़ चुनावी चंदा दिया : यूपी समेत देशभर में मिले हैं हजारों करोड़ रुपये के ठेके

यूपी समेत देशभर में मिले हैं हजारों करोड़ रुपये के ठेके
UPT | एपको इंफ्राटेक।

Mar 15, 2024 21:16

खास बात यह है कि लखनऊ बेस्ड यह कंपनी उत्तर प्रदेश की चुनिंदा कंपनी है, जिसने इतनी बड़ी रकम दान की है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश समेत देश भर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के ठेके इस कम्पनी को मिले हैं।

Mar 15, 2024 21:16

Noida News : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारत निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बांड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की है। चुनावी चंदा देने वालों की लिस्ट में बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जेवर में बन रहे एशिया के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए फरीदाबाद से जेवर तक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का ठेका हासिल करने वाली एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिया है।

खास बात यह है कि लखनऊ बेस्ड यह कंपनी उत्तर प्रदेश की चुनिंदा कंपनी है, जिसने इतनी बड़ी रकम दान की है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश समेत देश भर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के ठेके इस कम्पनी को मिले हैं।

तीन बार में दिए 10-10 करोड़ रुपये
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सार्वजनिक की गई लिस्ट में एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 10-10 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे हैं। यह 30 करोड़ रुपये तीन बार में राजनीतिक पार्टी को दान दिए गए हैं। सबसे पहले 15 जनवरी 2020 को कंपनी ने एक-एक करोड़ रुपये के 10 इलेक्टोरल बांड खरीदे थे। इसके बाद 10 जनवरी 2022 को फिर 10 करोड़ रुपये के 10 इलेक्टोरल बांड खरीदे गए। तीसरी मर्तबा 12 अक्टूबर 2023 को 10 करोड़ रुपये के 10 इलेक्टोरल बांड खरीदे गए हैं। इस तरह एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने तीन वर्षों के दौरान 30 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिया है।

एपको इंफ्राटेक को मिले हजारों करोड़ के ठेके
एपको इंफ्राटेक ने करीब एक साल पहले 1,660.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर छह-लेन एक्सप्रेसवे का ठेका हासिल किया था। एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत बनाई जा रही है। यह कंपनी लखनऊ में 23 जनवरी 1992 को अनिल कुमार सिंह ने स्थापित की थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 5,960 करोड़ रुपये था। कंपनी ने टैक्स दिए बिना 660.46 करोड़ रुपये की आय हासिल की थी।

एपको इंफ्राटेक के पास मुंबई कोस्टल रोड नॉर्थ प्रोजेक्ट (3,084.57 करोड़ रुपये), मुंबई से मुंबई कोस्टल रोड नॉर्थ प्रोजेक्ट (3,061.66 करोड़ रुपये), आगरा में ग्राम जल आपूर्ति योजना (1,840.71 करोड़ रुपये), मथुरा में ग्राम जल आपूर्ति योजना (2,879.29 करोड़ रुपये) और उत्तर प्रदेश में चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर रोड को चार लेन में चौड़ा करने का काम (292.52 करोड़ रुपये) सौंपा गया है। इसके अलावा एपको इंफ्राटेक को यूपी, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में 4,273 रुपये के एक्सप्रेसवे और हाइवे प्रोजेक्ट मिले हैं।
 

Also Read

अखिलेश यादव के यूपी STF पर की टिप्पणी, बुलडोजर पर चुप्पी

19 Sep 2024 07:58 PM

नेशनल हरियाणा में आकाश आनंद : अखिलेश यादव के यूपी STF पर की टिप्पणी, बुलडोजर पर चुप्पी

आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी कड़ी टिप्पणी की, यह कहते हुए कि बसपा-इनेलो गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है... और पढ़ें