एटीएम में अब मिलेंगे छोटे नोट : आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने बदली व्यवस्था

आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने बदली व्यवस्था
UPT | Symbolic Photo

Nov 26, 2024 13:20

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और अन्य प्रमुख बैंकों के एटीएम से अब कैश निकालने पर उपयोगकर्ताओं को ₹500 के साथ कुछ नोट ₹200 और ₹100 के भी मिलेंगे।

Nov 26, 2024 13:20

New Delhi News : कई महीनों से बैंक एटीएम से केवल ₹500 के नोट निकलने की समस्या ने बाजार में छोटे नोटों की कमी को बढ़ा दिया था। इस वजह से लोगों को खरीदारी और छोटे लेनदेन में काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए अब बैंकों ने एटीएम मशीनों में ₹500 के साथ-साथ ₹200 और ₹100 के नोट भी लोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छोटे लेन-देन आसान हो जाएंगे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और अन्य प्रमुख बैंकों के एटीएम से अब कैश निकालने पर उपयोगकर्ताओं को ₹500 के साथ कुछ नोट ₹200 और ₹100 के भी मिलेंगे। इस बदलाव से उम्मीद है कि खरीदारी के दौरान छोटी राशि का लेनदेन करने में आसानी होगी।

आरबीआई के दिशा-निर्देश लागू
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने छोटे नोटों की कमी को देखते हुए बैंकों को निर्देश दिया है कि वे एटीएम मशीनों में ₹500 के अलावा ₹200 और ₹100 के नोट भी अनिवार्य रूप से लोड करें। इस पहल का उद्देश्य छोटे नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं की परेशानियों को कम करना है।

ये भी पढ़ें : केजीएमयू में बिना चीरा लगाए नसों की एंजियोग्राफी : लखनऊ में पहली बार लगेगी खास मशीन, जटिल बीमारियों का इलाज होगा सुरक्षित

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि छोटे नोट एटीएम से उपलब्ध होने से लोगों को लेनदेन में राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम बैंकों और उपभोक्ताओं के बीच लेनदेन के अनुभव को बेहतर बनाएगा। अब बाजार में छोटे नोटों की कमी के चलते होने वाली समस्याओं में कमी आएगी।



क्यों थी परेशानी?
पिछले कुछ समय से अधिकांश एटीएम में केवल ₹500 के नोट लोड किए जा रहे थे। इससे छोटे लेनदेन, जैसे कि स्थानीय खरीदारी या फुटकर राशि के भुगतान में समस्या आ रही थी। लोग छोटे नोटों की कमी के कारण कई बार अधिक राशि खर्च करने को मजबूर हो रहे थे।

Also Read