यह एयरक्राफ्ट न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करेगा, बल्कि छोटे-छोटे शहरों, पहाड़ी क्षेत्रों और दूरदराज के इलाकों में सामान की ढुलाई को भी सरल और किफायती बनाएगा...
Auto Expo 2025 : हैदराबाद की कंपनी ने प्रदर्शित किया इको-फ्रेंडली एयरक्राफ्ट, छोटे शहरों और पहाड़ों में ढुलाई होगी आसान
Jan 20, 2025 09:31
Jan 20, 2025 09:31
प्रदूषण मुक्त और किफायती ढुलाई
कंपनी की स्ट्रेटजी और बिजनेस हेड वैशाली ने बताया कि उनकी यह पहल एक एविएशन स्टार्टअप के रूप में की जा रही है। प्रदर्शित एयरक्राफ्ट लंबी दूरी के वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में दक्ष हैं। विशेष रूप से वंदारगाहों, मल्टीनेशनल कंपनियों और पहाड़ी इलाकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
एविएशन कंपनी ने बिजली और हाइड्रोजन से चलने वाले अत्याधुनिक कार्गो और पैसेंजर एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया, यह न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ छोटे शहर, पहाड़ी क्षेत्रों और दूरदराज इलाकों में सामान की ढुलाई को भी किफायती बनाएगा@IndiaExpoCentre @AEMotorShow #AutoExpo2025 pic.twitter.com/9AF86GFCTu
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 20, 2025
100 किलो तक वजन उठाने की क्षमता
यह कार्गो एयरक्राफ्ट 100 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है और इसकी टारगेट रेंज 300 किलोमीटर है। यह पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली है। जिससे सामान की ढुलाई में न केवल प्रदूषण कम होगा। बल्कि खर्च भी कम आएगा।
स्वचालित संचालन और सुरक्षित यात्रा
कार्गो एयरक्राफ्ट में पायलट की आवश्यकता नहीं होगी, इसे कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा। वहीं, चार से पांच यात्रियों को ले जाने वाले पैसेंजर एयरक्राफ्ट में पायलट मौजूद रहेगा। इस तकनीक से न केवल यात्रा सुरक्षित बनेगी। बल्कि दुर्गम क्षेत्रों तक संपर्क भी आसान होगा।
Also Read
20 Jan 2025 01:39 PM
इवेंट न केवल इलेक्ट्रिक कारों और बाइक्स के लिए चर्चा में है, बल्कि ईवी ट्रक ने भी अपनी खासियत से दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह ट्रक पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस... और पढ़ें