इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की होड़ : 90% ईवी के साथ 20 नई कारें लॉन्च, AI-आधारित फीचर्स और चार्जिंग तकनीक

90% ईवी के साथ 20 नई कारें लॉन्च, AI-आधारित फीचर्स और चार्जिंग तकनीक
UPT | Electric Vehicles

Jan 19, 2025 15:32

ऑटो एक्सपो में स्पष्ट है कि असली मुकाबला प्रीमियम सेगमेंट, विशेषकर एसयूवी वाहनों पर केंद्रित है। एक्सपो में प्रदर्शित 20 नई कारों में से 90% से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, और उनमें से 80% एसयूवी श्रेणी की हैं। यह ट्रेंड ऑटो उद्योग में "प्रीमियमाइजेशन" की ओर संकेत करता है।

Jan 19, 2025 15:32

Greater Noida News : देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के बढ़ते प्रभाव ने परंपरागत मोटर इंजन निर्माताओं और न्यू एनर्जी व्हीकल कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा छेड़ दी है। इसकी बानगी भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देखने को मिल रही है। यहां मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, किआ मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी स्थापित कंपनियों ने अपनी नवीनतम ईवी मॉडल्स का प्रदर्शन किया है।  

प्रीमियम सेगमेंट पर केंद्रित प्रतिस्पर्धा 
ऑटो एक्सपो में स्पष्ट है कि असली मुकाबला प्रीमियम सेगमेंट, विशेषकर एसयूवी वाहनों पर केंद्रित है। एक्सपो में प्रदर्शित 20 नई कारों में से 90% से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, और उनमें से 80% एसयूवी श्रेणी की हैं। यह ट्रेंड ऑटो उद्योग में "प्रीमियमाइजेशन" की ओर संकेत करता है। 2024 में भारत में वाहनों की कुल बिक्री में केवल 4% की वृद्धि हुई, लेकिन कंपनियों की आय में 7% की बढ़त दर्ज की गई। प्रीमियम उत्पाद, विशेषकर एसयूवी की मांग ने प्रमुख सात कंपनियों की आय में 10% से अधिक का योगदान दिया है।  

सात प्रमुख ट्रेंड्स- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भविष्य के वाहनों की झलक निम्नलिखित तकनीकी उन्नतियों में मिलती है।
  • क्विक चार्जिंग : अधिकांश कंपनियां तेज़ चार्जिंग विकल्पों की पेशकश कर रही हैं। 20 मिनट की चार्जिंग में 50-80 किमी की रेंज प्रदान करने वाले मॉडल्स आकर्षण का केंद्र बने हैं। मर्सिडीज-बेंज की एक कॉन्सेप्ट कार केवल 25 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।  
  • लॉन्ग रेंज : 500 से 700 किमी तक की रेंज प्रदान करने वाले 15 से अधिक नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। वर्तमान में, देश में 400-500 किमी रेंज वाली ईवी की 42% हिस्सेदारी है, लेकिन लॉन्ग रेंज ईवी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।  
  • एआई बेस्ड फीचर्स : कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित कारें ड्राइवर के व्यवहार को पहचानकर खुद को अनुकूलित करेंगी। ये कारें बैटरी और ईंधन की स्थिति को बेहतर ढंग से समझेंगी, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का मार्गदर्शन करेंगी, और ऊर्जा बचाने के लिए अतिरिक्त फीचर्स जैसे म्यूजिक और लाइट्स को बंद कर देंगी।  
  • सेफ्टी फीचर्स : ड्राइवर की सुस्ती या झपकी आने पर अलर्ट करने वाली तकनीकों के साथ, दुर्घटना की स्थिति में परिवार को सूचित करने वाली कारें लॉन्च हुई हैं। कई कंपनियां 11 या उससे अधिक एयरबैग वाली गाड़ियां पेश कर रही हैं।  
  • ऑटोनॉमस सिस्टम : गाड़ियां अब स्वचालित ड्राइविंग के लिए तैयार हैं। इमरजेंसी की स्थिति में ये वाहन स्वतः निर्णय लेंगी, जिससे ड्राइवर को आराम का मौका मिलेगा।  
  • सॉफ्टवेयर-ड्रिवन वाहन : उन्नत सॉफ्टवेयर और कनेक्टेड तकनीकें वाहन उद्योग का भविष्य हैं। कंपनियां सॉफ्टवेयर के जरिए प्रीमियम सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।  
  • मजबूत ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर : पारंपरिक ऑटो कंपनियों की एंट्री के साथ, देश में ईवी चार्जिंग नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। बड़ी कंपनियों के पास पहले से मौजूद व्यापक बुनियादी ढांचा इसे और मजबूत बना रहा है।  

ईवी मैन्युफैक्चरिंग
बीवाईडी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसीडेंट राजीव चौहान के अनुसार, "भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। बीते साल देश में एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें बिकीं। यह इंडस्ट्री के लिए टर्निंग प्वाइंट है। आगामी वर्षों में ईवी की हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।"

Also Read

महाकुंभ में लगी बड़ी आग, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

19 Jan 2025 07:00 PM

प्रयागराज यूपी@7 : महाकुंभ में लगी बड़ी आग, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज सातवां दिन है। हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें