यूपी@7 : महाकुंभ में लगी बड़ी आग, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

महाकुंभ में लगी बड़ी आग, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 19, 2025 19:00

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज सातवां दिन है। हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें...

Jan 19, 2025 19:00

Mahakumbh Nagar News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज सातवां दिन है। हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस धार्मिक आयोजन के दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन स्नान अमृत स्नान के रूप में मनाए जाएंगे। श्रद्धालु और साधु-संत इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों और कावड़ यात्रा में भी भाग ले रहे हैं, जबकि प्रशासन और सुरक्षा बल महाकुंभ क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं।

महाकुंभ में लगी बड़ी आग
महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस कैंप में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी भी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर प्रयागराज के मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उन्हें घटना के सभी तथ्यों से अवगत कराया। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मन की बात में पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ का भी प्रमुखता से जिक्र किया और एक बार फिर इसे एकता का महाकुंभ बताया। महाकुंभ पर पीएम मोदी की चर्चा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारत की एकात्मता के जीवंत प्रतीक, आध्यात्मिकता, समता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ के सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा कर हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का महोत्सव महाकुंभ 2025 प्रयागराज हमारी सांस्कृतिक धरोहरों व परंपराओं से आज संपूर्ण विश्व का साक्षात्कार करा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी ने किया प्रयागराज का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज का दौरा किया और मौनी अमावस्या से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई विदेशी श्रद्धालु संगम में स्नान कर अभिभूत नजर आए। यूरोप से आए कुछ पर्यटकों ने प्रयागराज की महिमा का जिस भाव से गान किया, वह प्रेरणादायक था। वे हिंदी, संस्कृत नहीं जानते थे, लेकिन हिंदी की चौपाई, संस्कृत मंत्र और अवधी की चौपाइयों को सस्वर गा रहे थे। उन्होंने मां गंगा और यहां के धार्मिक स्थानों के प्रति श्रद्धा का इज़हार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश यही है कि महाकुंभ एकता और अखंडता का प्रतीक है और यही संदेश हम सभी के बीच फैल रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा पहुंचे महाकुंभ
रविवार सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी संगम में स्नान किया और पूजा अर्चना की। इससे पहले, शनिवार रात वे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे थे। रविवार की सुबह उन्होंने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और फिर त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मां गंगे की पूजा अर्चना की और भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती भी की और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जूना अखाड़े से IIT वाले बाबा को किया निष्काषित
प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों एक बाबा काफी चर्चा में हैं जिन्हें लोग "इंजीनियर बाबा" या "आईआईटीयन बाबा" के नाम से जानते हैं। दरअसल, IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले इस बाबा की कहानी उनकी शिक्षा, निजी जीवन और आध्यात्म की ओर रुख करने के कारणों को लेकर खूब ध्यान खींच रही है। बता दें कि 'आईआईटी वाले बाबा' को जूना अखाड़े ने निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उनकी ओर से माता-पिता और गुरु के अपमान के बाद की गई है। जूना अखाड़े की अनुशासन समिति ने इस निर्णय को शनिवार रात की एक बैठक के बाद लागू किया। इसके साथ ही अभय सिंह पर जूना अखाड़े में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अखाड़े के सचिव हरि गिरि ने इस फैसले की जानकारी दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में शुरू हुई नागा साधुओं की दीक्षा प्रक्रिया
महाकुंभ की धूमधाम प्रयागराज में शुरू हो चुकी है, जहां करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। महाकुंभ के पहले दिन ही लगभग एक करोड़ भक्तों ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई। महाकुंभ 2025 का एक विशेष आकर्षण नागा साधुओं की दीक्षा प्रक्रिया है, जो आध्यात्मिकता और साधना के मार्ग पर चलने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में इस प्रक्रिया का आरंभ हो चुका है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

इटली से आया प्रतिनिधिमंडल 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ में इटली से आए एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बनने और भारतीय संस्कृति को नजदीक से समझने के उद्देश्य से भारत आया था। महाकुंभ से लौटने के बाद महिलाओं के इस समूह ने सीएम योगी के सामने भारतीय भजन गाए और रामायण तथा शिव तांडव की प्रस्तुति दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read