ऑटो एक्सपो 2025 : पहले दिन इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, टेक्नोलॉजी ने ऑटोमोबाइल उद्योग का खोला नया अध्याय

पहले दिन इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, टेक्नोलॉजी ने ऑटोमोबाइल उद्योग का खोला नया अध्याय
UPT | पहले दिन इन गाड़ियों ने लूटी महफिल

Jan 18, 2025 09:37

इस साल के ऑटो शो का मुख्य आकर्षण पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का प्रदर्शन रहा। भारत और दुनिया भर के नामचीन ब्रांड्स ने अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी वाहनों को पेश किया...

Jan 18, 2025 09:37

New Delhi News : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल इवेंट, ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का भव्य उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहीं। यह एक्सपो भविष्य की टिकाऊ और उन्नत तकनीक से सजी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का प्रतिबिंब है। पहले दिन की चमक-धमक और शानदार लॉन्च ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी का जलवा
इस साल के ऑटो शो का मुख्य आकर्षण पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का प्रदर्शन रहा। भारत और दुनिया भर के नामचीन ब्रांड्स ने अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी वाहनों को पेश किया। ये वाहन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम हैं बल्कि उन्नत तकनीक और शानदार फीचर्स से भी लैस हैं।

प्रमुख लॉन्च और प्रदर्शन
मारुति सुजुकी e-Vitara इलेक्ट्रिक SUV

भारत की अग्रणी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara पेश की। यह कार 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज और दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आएगी। अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 7 एयरबैग्स के साथ इसे मार्च 2025 तक लॉन्च करने की योजना है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का खुलासा
हुंडई ने अपनी बहुप्रतीक्षित Creta Electric एसयूवी लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.50 लाख रुपये तक है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 473 किलोमीटर की रेंज और डिजिटल की, फोल्डेबल ट्रे तथा मेमोरी सेटिंग्स जैसी सुविधाओं के साथ बाजार में आएगा।

टोयोटा फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन की पेशकश
टोयोटा ने अपने Urban Cruiser BEV Concept और Hilux Black Edition को शोकेस किया। इन गाड़ियों का अनोखा डिजाइन और दमदार फीचर्स दर्शकों को खासा आकर्षित कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स: इनोवेशन और डिज़ाइन का संगम
  • टाटा मोटर्स ने नई पीढ़ी के वाहनों से अपनी पकड़ मजबूत की।
  • Tata Sierra का प्रोडक्शन के करीब वर्जन पहली बार दिखाया गया।
  • Harrier EV और Safari Stealth Edition का प्रदर्शन किया गया।
  • Avinya Crossover को एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त Nexon EV, Harrier और Safari के Bandipur Editions को भी पेश किया गया।
प्रमुख इंटरनेशनल ब्रांड्स का जलवा
मर्सिडीज-बेंज लग्जरी का पर्याय

मर्सिडीज-बेंज ने Maybach Night Series के तहत EQS SUV और GLS का प्रदर्शन किया। इनकी कीमत क्रमशः 2.63 करोड़ और 3.71 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही CLA Class Concept और G-Class Electric भी शोकेस की गईं।

बीएमडब्ल्यू iX1 Long Wheelbase वर्जन
बीएमडब्ल्यू ने खासतौर पर भारत के लिए विकसित iX1 Long Wheelbase पेश किया। इसकी कीमत 49 लाख रुपये है और यह एक बार चार्ज में 531 किलोमीटर तक चल सकती है।

पोर्शे नई Macan Electric और Taycan
पोर्शे ने अपनी Macan Electric और अपडेटेड Taycan को पेश किया। जो विभिन्न इंजन ऑप्शन्स और ट्रिम्स में उपलब्ध होंगी।

टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रीन मोबिलिटी का योगदान
टीवीएस देश का पहला सीएनजी स्कूटर

टीवीएस ने भारत का पहला सीएनजी स्कूटर Jupiter CNG पेश किया। जो 226 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके साथ ही, Apache RTX 300 एडवेंचर बाइक ने भी ध्यान आकर्षित किया।

हीरो मोटोकॉर्प नई तकनीक और डिजाइन
हीरो ने VIDA V2 e-स्कूटर और Xpulse 210 जैसी उन्नत मोटरसाइकिलें पेश कीं।

सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर और ग्रीन मोटरसाइकिल
सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-ACCESS और भारत की पहली E85-फ्यूल आधारित स्पोर्ट्स बाइक GIXXER SF 250 लॉन्च की।

Also Read

राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

18 Jan 2025 07:00 PM

प्रयागराज यूपी@7 : राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का आज छठवां दिन है, और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें