बुलेट को देगी जोरदार टक्कर : ऑटो एक्सपो 2025 में दिखी यामाहा RX100, क्या पापा के जमाने की बाइक की होगी वापसी?

ऑटो एक्सपो 2025 में दिखी यामाहा RX100, क्या पापा के जमाने की बाइक की होगी वापसी?
UPT | ऑटो एक्सपो 2025 में दिखी यामाहा RX100

Jan 18, 2025 17:17

यामाहा RX100 को पहली बार 1985 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह बाइक अपने हल्के वजन दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के कारण उस दौर में एक क्रांति साबित...

Jan 18, 2025 17:17

New Delhi News : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में यामाहा RX100 ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींचा। एक्सपो में इस प्रतिष्ठित बाइक का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया गया। जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि यामाहा अपनी इस क्लासिक बाइक को नए अंदाज और उन्नत तकनीक के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  

1985 में हुई थी लॉन्च
यामाहा RX100 को पहली बार 1985 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह बाइक अपने हल्के वजन दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के कारण उस दौर में एक क्रांति साबित हुई।  इसका दो-स्ट्रोक इंजन जबरदस्त पावर और अनोखी आवाज के लिए मशहूर था। इस बाइक ने हर युवा के दिल में अपनी जगह बनाई और यह स्पीड और पावर का प्रतीक बन गई। RX100 का डिज़ाइन उस समय के लिए आधुनिक और ट्रेंड-सेटर था। जिसने इसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाया।  

नए अवतार की उम्मीदें  
ऑटो एक्सपो 2025 में RX100 के नए प्रोटोटाइप को देखकर बाइक प्रेमियों के चेहरे पर उत्साह झलक उठा। कयास लगाए जा रहे हैं कि RX100 का नया संस्करण अब बीएस6 मानकों के अनुकूल होगा, जिसमें चार-स्ट्रोक इंजन होगा। यह इंजन पहले से ज्यादा ईंधन-कुशल और पर्यावरण के अनुकूल होगा। नई RX100 में क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन को बरकरार रखते हुए एलईडी लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले और एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा इस बाइक का एक इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर भी विचार कर रही है, जो इसे भविष्य की सस्टेनेबल मोबिलिटी का हिस्सा बना सकता है।  

यामाहा का बयान 
यामाहा मोटर्स के भारत प्रमुख ईशिन चिहाना ने एक्सपो के दौरान RX100 को प्रदर्शित किए जाने पर कहा, "RX100 हमारी विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह बाइक न केवल एक प्रोडक्ट थी, बल्कि लोगों की भावनाओं और यादों से जुड़ी हुई थी। हम इसे आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार फिर से पेश करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।" 

Also Read

राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

18 Jan 2025 07:00 PM

प्रयागराज यूपी@7 : राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का आज छठवां दिन है, और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें