अखिलेश यादव के पास से हटाए गए अवधेश प्रसाद : अब डिंपल यादव के बगल होगी सीट, स्पीकर से मिलकर बोले- होप फॉर द बेस्ट

अब डिंपल यादव के बगल होगी सीट, स्पीकर से मिलकर बोले- होप फॉर द बेस्ट
UPT | लोकसभा में अखिलेश यादव के पीछे बैठे अवधेश प्रसाद

Dec 05, 2024 17:31

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट में बदलाव किया गया है। अब वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव के पास नहीं बैठेंगे...

Dec 05, 2024 17:31

New Delhi News : उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट में बदलाव किया गया है। अब वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव के पास नहीं बैठेंगे। नई व्यवस्था के तहत, अवधेश प्रसाद अब डिंपल यादव के पास बैठेंगे। इस बदलाव पर अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और बताया कि वह इस बदलाव से चिंतित नहीं हैं।

स्पीकर से की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा उन्हें सम्मान देते हुए अपने पास बैठने के लिए कहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब अखिलेश यादव अपनी सीट पर नहीं होते, तो वह उनकी सीट पर बैठ जाते थे और इसके लिए उन्हें अनुमति भी मिली थी। साथ ही, अवधेश प्रसाद ने उम्मीद जताई कि स्पीकर से हुई मुलाकात के बाद इस मामले का समाधान जल्दी हो जाएगा और वह जल्द ही अपनी आगे वाली सीट पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने कहा- होप फॉर द बेस्ट।



क्या अखिलेश यादव हैं नाराज?
वहीं जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी, सांसद डिंपल यादव ने नई सीटिंग व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। खासकर, अयोध्या से सीनियर सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे की पंक्ति में भेजे जाने पर दोनों ने आपत्ति उठाई है। पहले अवधेश प्रसाद, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक ही पंक्ति में बैठते थे, लेकिन अब उन्हें दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया है, जिसे लेकर परिवार ने असंतोष जाहिर किया है।

कांग्रेस ने नहीं दी जानकारी!
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने इस बदलाव के बारे में अखिलेश यादव को पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी, जिससे वह नाराज हो गए। अखिलेश यादव का कहना है कि सीटिंग व्यवस्था में बदलाव करने से पहले उन्हें विश्वास में लिया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है और उसे अपने सहयोगी दलों के लिए सीटें आवंटित करने का जिम्मा होता है।

डिंपल यादव के बगल होगी सीट
दरअसल, कांग्रेस के पास भारत में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में यह जिम्मेदारी थी कि वह अपने सहयोगी दलों से बात कर स्पीकर को सीट आवंटन की जानकारी देती। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की मांग के विपरीत, उन्हें सिर्फ एक सीट पहली पंक्ति यानी फ्रंट रो में दी गई। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद दोनों के लिए फ्रंट रो की सीट की मांग की थी, लेकिन उनकी सीट संख्या घटाकर एक कर दी गई, जिसका मतलब है कि केवल अखिलेश यादव को ही आगे की सीट मिली, जबकि अवधेश प्रसाद और डिंपल यादव पीछे वाली सीटों पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा पर सपा-कांग्रेस में तनाव : धर्मेंद्र यादव ने लगाए गंभीर आरोप, तनुज पुनिया ने किया पलटवार

Also Read

अब बारिश के साथ तेजी से गिरेगा पारा, घने कोहरे के साथ मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

21 Dec 2024 06:43 PM

लखनऊ यूपी@7 : अब बारिश के साथ तेजी से गिरेगा पारा, घने कोहरे के साथ मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन में धूप का एहसास होने के बावजूद रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें