यूपी@7 : अब बारिश के साथ तेजी से गिरेगा पारा, घने कोहरे के साथ मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

अब बारिश के साथ तेजी से गिरेगा पारा, घने कोहरे के साथ मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 21, 2024 18:43

प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन में धूप का एहसास होने के बावजूद रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Dec 21, 2024 18:43

यूपी में अब बारिश के साथ तेजी से गिरेगा पारा
प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन में धूप का एहसास होने के बावजूद रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों की ठंडी हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों में महसूस होगा। लखनऊ सहित कई स्थानों पर शनिवार सुबह घने कोहरे का प्रभाव देखा गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पछुआ हवाएं जोर पकड़ेंगी, जिससे रात का तापमान 1 डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि, शीतलहर का प्रभाव फिलहाल नहीं रहेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में एफडीआर तकनीक से बनाई जाएंगी सभी सड़कें
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण पर जोर दिया है। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी। सड़कों के निर्माण में एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक अपनाकर सरकार ने अब तक 2,500 करोड़ रुपये की बचत की है। यह तकनीक न केवल सड़कों की मजबूती बढ़ाती है, बल्कि निर्माण लागत भी कम करती है। सरकार इसे प्रदेशभर में तेजी से लागू कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मेरठ में महिला ARTO पर जानलेवा हमला
मेरठ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन प्रीति पांडेय पर चेकिंग के दौरान लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया। दौराला के पास मसूरी रोड पर 19 दिसंबर को चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक को रोकने पर ट्रक चालक ने ट्रक भगाते हुए टीम पर चढ़ाने की कोशिश की। एआरटीओ टीम द्वारा पीछा करने पर हमलावरों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, ड्राइवर को खींचकर मारपीट की और महिला एआरटीओ का मोबाइल छीन लिया। प्रीति पांडेय ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एसएसपी सहारनपुर को नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिगत हलफनामे के साथ 27 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने आदेश की अवहेलना पर अवमानना कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी दी है। यह निर्देश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने अलका सेठी व अन्य की अवमानना याचिका पर दिया। 15 मई 2024 को उच्च न्यायालय ने डीजीपी को याचिकाकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराने और विवेचना एसएसपी से कराने का आदेश दिया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पौराणिक कल्कि मंदिर के कृष्ण कूप का एएसआई सर्वे शुरू
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मुस्लिम बहुल इलाके में सनातन से जुड़े लगातार नए सबूत सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने इन स्थानों का सर्वे शुरू कर दिया है। ASI की टीम ने दूसरे दिन भी सर्वे का काम जारी रखा और शनिवार को कल्कि विष्णु मंदिर का निरीक्षण किया। इस सर्वे में भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इससे पहले, ASI टीम ने 19 कुएं और 5 तीर्थ स्थलों का निरीक्षण किया था। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read