धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी किताब 'सनातन धर्म क्या है' लॉन्च की। धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
बागेश्वर बाबा की किताब हुई लॉन्च : ज्ञानवापी को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने की भविष्यवाणी, देखें क्या कहा
Feb 04, 2024 13:48
Feb 04, 2024 13:48
- ज्ञानवापी मामले पर आया धीरेंद्र शास्त्री का बयान
- दिल्ली में किताब लॉन्च करने आए थे शास्त्री
- कहा- ज्ञानवापी में शंकर जी निकलने तय
ज्ञानवापी पर और क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'ज्ञानवापी में नंदी भगवान निकल पड़े हैं। दूसरी बात, कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाने का मतलब ये है कि आप न्यायप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसका मतलब आपको अपने आप पर भी भरोसा नहीं है। क्योंकि न्यायप्रणाली किसी पार्ट के अंतर्गत नहीं आती है, वह स्वतंत्र है। तीसरी बात, ज्ञानवापी का जो आदेश आया है, वह सहजवश आदेश है। 1992 में कलेक्टर ने तहखाने में व्यास परिवार द्वारा हो रही पूजा पर रोक लगाई थी, उस रोक को केवल हटा दिया है। अभी ज्ञानवापी का निर्णय नहीं आया है। शंकर जी निकलने हैं, ये तय है।'
अदालत के आदेश के बाद खुला व्यास तहखाना#WATCH | Delhi: On the recent court verdict in the Gyanvapi case, Pandit Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "...If you are questioning the courts then it means you don't even trust yourself. The justice system does not function under any party, it is… pic.twitter.com/4GTq91cXzi
— ANI (@ANI) February 3, 2024
वाराणसी की एक अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में स्थित तहखाने को पूजा-अर्चना के लिए खोल दिया गया है। इसे देखने बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के पीआरओ पीयूष तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें