मायावती ने एक बार फिर अकेले चुनाव लड़ने का एलान दोहरा दिया है। बीते कुछ दिनों से कयास लग रहे थे कि बसपा का उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में किसी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है।
अटकलों पर मायावती ने लगाया विराम : किसी गठबंधन में नहीं होंगी शामिल, कहा- बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
Mar 09, 2024 14:17
Mar 09, 2024 14:17
- बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का एलान
- गठबंधन के लग रहे थे कयास
- मायावती ने लगाया अटकलों पर विराम
मायावती ने क्या कहा?
मायावती ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- 'बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।'
2. ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।
— Mayawati (@Mayawati) March 9, 2024
उत्तर प्रदेश में भी नहीं होगा गठबंधन
मायावती ने अपने बयान में ये साफ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश में भी किसी तरह का गठबंधन नहीं करेंगी। इस अफवाहों को लेकर विरोधी दलों पर तंज कसते हुए मायावती ने लिखा- 'ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल रहेगा।'
क्यों लग रही थी गठबंधन की संभावना
दरअसल मायावती ने पहले ही ये एलान कर दिया था कि बहुजन समाज पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। लेकिन इसके बावजूद ऐसी खबरें आने लगीं कि मायावती का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस या एआईएमआईएम से गठबंधन हो सकता है। दरअसल इसके पीछे भी एक ठोस वजह है। मायावती ने पिछले लोकसभा चुनावों में भी पहले अकेले ही लड़ने का एलान किया था। लेकिन चुनाव से ठीक पहले वह अपनी धुर विरोधी माने जानी वाली पार्टी सपा के साथ जुड़ गई थीं।
उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव की क्या स्थिति?
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश की कुल 51 सीटों के नाम हैं। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने भी शुक्रवार को अपनी सूची जारी की है, लेकिन इसमें उत्तर प्रदेश की एक भी सीट शामिल नहीं है। उधर सबसे कैंडिडेट लिस्ट जारी करने वाली बसपा इस बार सबसे पीछे है। बसपा ने अब तक एक भी लिस्ट नहीं दी है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें