लोकसभा चुनाव में सभी दल और उसके नेता प्रचार-प्रसार अभियान में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। सभी दलों के नेता मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं...
लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस की बड़ी घोषणा, 5 की जगह 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का वादा
May 15, 2024 16:55
May 15, 2024 16:55
हर महीने 10 किलो मुफ्त अनाज
प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब कांग्रेस ने भी गरीबों को हर महीने 10 किलो मुफ्त अनाज देने का वादा किया है। उसका कहना है कि अगर इस बार उनकी सरकार सत्ता में आई तो गरीबों को 5 किलो के बदले 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाएगा।
गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत
कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत 79 करोड़ 88 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम अनाज देने की शुरुआत की गई। पहले ये योजना दो महीनों के लिये थी, फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया। इस योजना की शुरुआत कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने और जीवन यापन करने के लिए की गई थी।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें