लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस की बड़ी घोषणा, 5 की जगह 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का वादा

कांग्रेस की बड़ी घोषणा, 5 की जगह 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का वादा
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

May 15, 2024 16:55

लोकसभा चुनाव में सभी दल और उसके नेता प्रचार-प्रसार अभियान में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। सभी दलों के नेता मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं...

May 15, 2024 16:55

New Delhi News : लोकसभा चुनाव में सभी दल और उसके नेता प्रचार-प्रसार अभियान में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। सभी दलों के नेता मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी दलों ने अपने घोषणा पत्र में बड़े बड़े वादे किए हैं। इस बीच, कांग्रेस ने देश की जनता से बड़ा वादा किया है। उसने कहा ​है कि सत्ता में आने पर वह गरीबों को प्रतिमाह 10 किलोग्राम अनाज फ्री देगी। 
हर महीने 10 किलो मुफ्त अनाज 
प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब कांग्रेस ने भी गरीबों को हर महीने 10 किलो मुफ्त अनाज देने का वादा किया है। उसका कहना है कि अगर इस बार उनकी सरकार सत्ता में आई तो गरीबों को 5 किलो के बदले 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाएगा। 
 
गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना की शुरुआत 
कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत 79 करोड़ 88 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम अनाज देने की शुरुआत की गई। पहले ये योजना दो महीनों के लिये थी, फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया। इस योजना की शुरुआत कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने और जीवन यापन करने के लिए की गई थी।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें