भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बार फिर महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षा मलिक ने मोर्चा खोल दिया है।
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का बड़ा दावा : बोलीं-बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही से पहले दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई
Aug 22, 2024 22:18
Aug 22, 2024 22:18
साक्षी मलिक ने एक्स पर पोस्ट कर साधा निशाना
कुछ भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़ के आरोप लगाए थे, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले के चलते कोर्ट में कुछ महिला पहलवानों की गवाही भी होनी है। साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा करते हुए लिखा कि जिन महिला पहलवानों की गवाही होनी है, उनकी सुरक्षा हटा ली गई है।
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है.@DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 22, 2024
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवालिया निशान
उधर, स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विनेश फोगाट ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दावा करते हुए लिखा कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
बता दें कि हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक के बाद से ही विनेश फोगाट लगातार खबरों में बनी हुई हैं। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी लेकिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के बाद वो इस मौके से चूक गई थीं।
आरोपों का खंडन करते हैं बृजभूषण
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार महिला पहलवानों के आरोपों का खंडन करते रहे हैं। उन्होंने अदालत को बताया था कि जब शिकायतकर्ता पहलवानों में से एक का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था तब वह दिल्ली में नहीं थे। आवेदन में घटना के समय कथित तौर पर विदेश में होने के सिंह के दावों की विस्तृत जांच की मांग की गई थी। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिन तक धरने पर बैठे थे। बाद में पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हटा दिया था।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें