मोदी को बहस की चुनौती : कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, 'कौन हैं राहुल गांधी... क्या PM कैंडिडेट हैं?'

कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, 'कौन हैं राहुल गांधी... क्या PM कैंडिडेट हैं?'
UPT | पीएम मोदी और राहुल गांधी

May 12, 2024 11:17

स्मृति ईरानी का कहना है कि 'राहुल गांधी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह अपने गढ़ में एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता से चुनाव लड़ सके, तो वह डींगे न हांके तो बेहतर है।

May 12, 2024 11:17

New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दी है। जिस पर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का कहना है कि 'राहुल गांधी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह अपने गढ़ में एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता से चुनाव लड़ सके, तो वह डींगे न हांके तो बेहतर है। दूसरी बात, पीएम मोदी के समक्ष बात करने वाले व्यक्ति से मैं पूछना चाहती हूं कि क्या वह INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार है?'
  बीजेपी नेता का राहुल पर पलटवार
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने मोदी को बहस की चुनौती देने पर कहा कि 'राहुल गांधी कौन हैं जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, भारतीय गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। पहले उन्हें खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं, कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम को बहस के लिए आमंत्रित करें। तब तक, हम किसी भी बहस में उनका मुकाबला करने के लिए अपने  BJYM प्रवक्ताओं को तैनात करने के लिए तैयार हैं।'
  राहुल गांधी के पद पर उठाए सवाल
बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमिल मालवीय ने मोदी को बहस की चुनौती देने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री को, राहुल गांधी से बहस क्यों करनी चाहिए? वह न तो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और न ही इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा हैं। साथ ही तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी को दोबारा लॉन्च करने के लिए ब्रांड मोदी का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।'
  क्या कहा था राहुल गांधी?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दी है। जिसमें लिखा है कि 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।'

Also Read

छत्रसाल स्टेडियम में बोले- यूपी में 7 साल से डबल इंजल सरकार, कुछ तो गड़बड़...

6 Oct 2024 09:19 PM

नेशनल केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना : छत्रसाल स्टेडियम में बोले- यूपी में 7 साल से डबल इंजल सरकार, कुछ तो गड़बड़...

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। और पढ़ें