मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा पेश किया। हेमा मालिनी गहनों और गाड़ियों की शौकीन हैं लेकिन वे कर्जदार भी हैं।
अरबपति हेमा मालिनी : लग्जरी कारों और गहनों की हैं शौकीन, पति धर्मेंद्र हैं उनसे ज्यादा अमीर, फिर भी ले रखा है इतने करोड़ का कर्ज
Apr 05, 2024 15:21
Apr 05, 2024 15:21
अरबपति हैं हेमा मालिनी
चुनावी हलफनामे के मुताबिक हेमा मालिनी की कुल संपत्ति 297 करोड़ बताई गई है। इसमें हेमा मालिनी की कुल संपत्ति की कीमत 129 करोड़ रुपये और उनके पति धर्मेंद्र देओल के पास 168 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
लग्जरी गाड़ियों और गहनों का शौक
हेमा मालिनी को लग्जरी गाड़ियों और गहनों का शौक है। उनके पास सात महंगी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 61 लाख 53 हजार 816 रुपये है। कई शहरों में उनकी प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत एक अरब से ज्यादा है। जबकि धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 7 लाख 66 हजार 813 रुपये के बंगले और अन्य प्रॉपर्टी है। हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के गहने हैं। वहीं धर्मेंद्र के पास 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के जेवरात हैं।
हेमा और धर्मेंद्र पर चढ़ा है कर्ज
जहां तक कैश की बात की जाए तो हलफनामे के मुताबिक ड्रीम गर्ल के 18 लाख 52 हजार 865 रुपये कैश हैं जबकि उनके पति के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये कैश है। हालांकि इसके बावजूद हेमा मालिनी के ऊपर एक करोड़ का कर्ज भी है। उनके पति धर्मेंद्र पर 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का उधार है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें