चुनाव प्रचार के लिए कई प्रमुख नेताओं को मैदान में उतारा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं...
योगी आदित्यनाथ बनेंगे BJP के स्टार प्रचारक : केजरीवाल के खिलाफ उतरे प्रवेश वर्मा को देंगे समर्थन, यूपी के इन नेताओं का नाम भी शामिल
Jan 15, 2025 19:37
Jan 15, 2025 19:37
New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के कई नेताओं का नाम शामिल है।@myogiadityanath @ravikishann @BJP4India #DelhiElections2025 pic.twitter.com/o3DjLfDOmS
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 15, 2025
कई वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल
इसके अलावा, भाजपा के कई और वरिष्ठ नेता भी इस प्रचार अभियान का हिस्सा होंगे। गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी स्टार प्रचारक के रूप में चुना गया है। इन नेताओं का अनुभव और प्रभावी नेतृत्व भाजपा के चुनावी अभियान को मजबूती देने में मदद करेगा। इन नेताओं के अलावा, पार्टी के अन्य नेताओं का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अभिनेता रवि किशन और हेमा मालिनी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
जल्द जारी होगी अंतिम लिस्ट
गौरतलब है कि भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को पराजित करने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी उम्मीदवारों की सूची धीरे-धीरे जारी कर रही है और अब तक 70 में से 59 सीटों के लिए नामों का ऐलान कर चुकी है। भाजपा अपनी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरी है और यह उम्मीद की जा रही है कि बाकी बची हुई सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी जल्द जारी होंगे।
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में करेंगे प्रचार
बीजेपी की यह स्टार प्रचारक टीम दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं और प्रचार कार्यक्रमों के माध्यम से दिल्लीवासियों से संपर्क करेगी। पार्टी का लक्ष्य इन नेताओं के माध्यम से चुनावी माहौल को पक्ष में बदलना है और दिल्ली में सत्ता की बागडोर फिर से प्राप्त करना है।
5 फरवरी को होगा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान एक चरण में किया जाएगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जैसे ही चुनाव तिथियों का ऐलान किया गया, दिल्ली में चुनाव आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके तहत सरकारी संसाधनों का चुनाव प्रचार में उपयोग प्रतिबंधित है और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- करगिल में खाई में गिरी औरैया की कार : नोएडा से चार दोस्त गए थे वैष्णो देवी धाम, हादसे में दो युवकों की मौत
Also Read
15 Jan 2025 09:06 PM
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां सरकारी खर्चे पर लगवाने के मामले में उनके खिलाफ लंबित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है... और पढ़ें