पिछले दो दिनों से सोनू सूद ट्रोल हो रहे हैं। वजह है, उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के खिलाफ उनका दिया गया बयान। अब कंगना रनौत ने भी सोनू सूद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांवड़ नेमप्लेट विवाद में नया घमासान : सोनू सूद ने थूक लगी रोटी की तुलना राम-शबरी से की, कंगना बोली- इनकी अलग रामायण
Jul 20, 2024 16:41
Jul 20, 2024 16:41
- थूक लगी रोटी पर ट्वीट कर फंसे सोनू सूद
- राम और शबरी से कर दी थी मामले की तुलना
- अब कंगना ने दिया जवाब
सोनू सूद ने क्या कहा था?
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किया था कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगने वाले ठेलों, दुकानों, ढाबों के मालिकों और उस पर काम करने वाले लोगों को अपना नाम लिखकर दुकान के बाहर लगाना पड़ेगा, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार का कंफ्यूजन न रहे। इस पर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए, मानवता।'
There should be only one name plate on every shop : “HUMANITY” 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2024
सोशल मीडिया पर बिफर गए यूजर
सोनू सूद के इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर यूजर बिफर गए। सोनू को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने सोनू को एक वीडियो टैग की जिसमें दुकान पर काम कर रहा व्यक्ति रोटी बनाते हुए उसमें थूक रहा है। यूजर ने लिखा- 'थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे!' इस वीडियो पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने मामले की तुलना भगवान राम और शबरी से कर दी, जिस पर और बवाल मच गया।
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई🤍
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।
जय श्री राम🚩 https://t.co/uljActwMrR
कंगना ने भी सोनू को घेरा
सोनू ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई। बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।' लेकिन ये बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ। अब कंगना रनौत ने सोनू पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर खुद की रामायण डायरेक्ट करेंगे। वाह क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण।'
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें