नफरती बोल पर शिकंजा : राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज, CAA पर भ्रामक टिप्पणी का आरोप

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज, CAA पर भ्रामक टिप्पणी का आरोप
UPT | Case registered President of Rashtriya Shoshit Samaj Party Swami Prasad Maurya sonbhadra news

Mar 14, 2024 13:01

पूर्व मंत्री के खिलाफ सीएए लागू होने के विरोध में भ्रामक टिप्पणी करने पर सोनभद्र के मांची थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है…

Mar 14, 2024 13:01

Sonbhadra News : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीएए लागू होने के विरोध में भ्रामक टिप्पणी करने पर सोनभद्र में केस दर्ज हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट में आदिवासियों, घुमंतू जनजातियों, ग्राम समाज की जमीन पर बसे दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों को नागरिकता से वंचित करने की बात कही है। पूर्व मंत्री के खिलाफ सोनभद्र के मांची थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।

बिंदु खरवार ने दी तहरीर
मांची थाना पुलिस ने क्षेत्र के बाराडाड़ गांव निवासी बिंदु खरवार ने थाने में तहरीर दी है। बिंदु खरवार का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार आदिवासियों, वंचितों के हित में तमाम कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएए लागू होने पर एक्स पर लिखा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) कानून लागू करना केंद्र सरकार का जन विरोधी निर्णय है, जो आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, अल्पसंख्यक विरोधी भी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर क्षेत्र के जनजातियों में अफवाहें फैल रही हैं जिससे सभी लोग डरे हुए हैं। यह भ्रामक और देश विरोधी वक्तव्य है। 'जन विरोधी कानून की मैं घोर निंदा करता हूं’
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘सैकड़ों वर्षों से जंगलों में रहने वाले आदिवासियों, घुमंतू जनजातियों, ग्राम समाज की जमीन पर बसे दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के पास राजस्व अभिलेख उपलब्ध नहीं है। सीएए के माध्यम से ऐसे करोड़ों लोगों को प्रताड़ित करने और कब्जे से बेदखल कर नागरिकता से वंचित करने की घिनौनी साजिश है। इस जन विरोधी कानून की मैं घोर निंदा करता हूं’। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस विवादित ट्वीट के कारण उनको आदिवासी दलित पिछड़ा गरीब अल्पसंख्यक विरोधी बताया है। मांची पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर विरोधी बयानबाजी, धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

22 Nov 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें