CISF ने निकाली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती : 70 हजार रुपये मिलेगी सैलरी, यूपी और असम में सबसे ज्यादा पोस्ट खाली

70 हजार रुपये मिलेगी सैलरी, यूपी और असम में सबसे ज्यादा पोस्ट खाली
UPT | CISF ने निकाली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

Aug 22, 2024 14:52

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अस्थायी आधार पर की जाएगी।

Aug 22, 2024 14:52

Short Highlights
  • CISF में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
  • 69,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी
  • आरक्षित वर्गों के लिए नि:शुल्क है आवेदन
New Delhi : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अस्थायी आधार पर की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल-3 के तहत 21,700-69,100 रुपये का वेतनमान मिलेगा। आवेदन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क होगा। 

18 से 23 वर्ष होनी चाहिए उम्र
CISF की कांस्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2024 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शारीरिक मानदंडों के तहत पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी और सीने की माप 80 सेमी (फुलाने पर 85 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जैसे कि एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आरक्षित वर्गों के लिए नि:शुल्क है आवेदन
CISF कांस्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना देखनी होगी।

69,100 रुपये तक मिलेगी सैलरी
CISF कांस्टेबल फायरमैन भर्ती में चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। लिखित परीक्षा में अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए यह 33 प्रतिशत है। परीक्षा की तारीख और अन्य विवरण बाद में घोषित किए जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को पे स्केल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये का वेतनमान प्राप्त होगा। सबसे ज्यादा पद असम में खाली हैं। यहां 164 पदों पर भर्ती होनी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 108 पदों पर भर्ती होनी है। अन्य राज्यों में भी कई पद खाली हैं।

Also Read

मां-बेटी से छिनैती करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, चोरी की बाइक बरामद

17 Sep 2024 07:40 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : मां-बेटी से छिनैती करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, चोरी की बाइक बरामद

सोमवार को स्टेशन रोड पर स्कूटी सवार मां बेटी से छिनैती का प्रयास किया था, छिनैती के प्रयास में हुई दुर्घटना से माँ बेटी घायल हुई थी। पुलिस ने... और पढ़ें