उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ 45 मिनट तक बैठक की। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : किसानों के मुद्दों पर सीएम योगी ने की बैठक, मेरठ में 11 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Jan 06, 2025 19:00
Jan 06, 2025 19:00
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ 45 मिनट तक बैठक की। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए। लैंड पुलिंग नीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही किसानों को विकसित प्लॉट प्रदान करने के लिए नीति लाई जाएगी। इसके अलावा, 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, 5-6 प्रतिशत प्लॉट और 60:40 प्लॉटों के नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मेरठ में 11 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद
मेरठ में भीषण ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया गया है। मेरठ बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। आदेश के पालन में किसी भी लापरवाही पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं 9 बजे से संचालित होंगी। जिले में ठंड का असर बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है, ताकि बच्चों को राहत मिल सके।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की रहस्यमय मौत
धनौली रामपुर निवासी 55 वर्षीय भाजपा नेता श्रीकांत श्रीवास्तव का शव रविवार सुबह सरयू नदी के किनारे मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। श्रीवास्तव भाजपा के गोरखपुर ग्रंथ पुस्तकालय के सह संयोजक और पूर्व मंडल महामंत्री थे। उनके शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र संस्कार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनके पिता रविवार सुबह साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे और साढ़े सात बजे सूचना मिली कि वह सरयू नदी में गिर पड़े हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बरेली में भीषण सड़क हादसा, प्रिंसिपल और युवक की मौत
यूपी के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में फरीदपुर तहसील के हरेला गांव निवासी प्रधानाध्यापक प्रदीप गंगवार (35) की मौत हो गई। वह रामपुर से लौटते समय संग्रामपुर के पास एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और प्रदीप गंगवार को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती बदायूं के युवक की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सीमा विवाद के कारण महोबा में शव 4 घंटे तक पड़ा रहा
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा विवाद के चलते महोबा जिले में एक सड़क हादसे के बाद 27 वर्षीय युवक राहुल का शव चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। यह घटना महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में हुई, जब राहुल सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बावजूद यूपी और एमपी पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती रही, जिसके कारण शव चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। बाद में एमपी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता
मिर्जापुर पुलिस ने गांजा तस्करी में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अदलहाट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 115 किलो गांजा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजा की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार के औरंगाबाद जिले में तस्करी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने टाटा एस गाड़ी से गांजा बरामद किया, जिससे तस्करी के नेटवर्क को बड़ी चोट पहुंचाई गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
7 Jan 2025 09:50 PM
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से 10 जनवरी रात 11:59 बजे तक upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और पढ़ें