Birth Anniversary of Kanshi Ram : सीएम योगी, मायावती और अखिलेश यादव ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि, बसपा सुप्रीमो ने बताया युग परिवर्तक

सीएम योगी, मायावती और अखिलेश यादव ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि,  बसपा सुप्रीमो ने बताया युग परिवर्तक
UPT | कांशी राम

Mar 15, 2024 13:41

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव  और बसपा सुप्रीमो मायावती सहित वरिष्ठ राजनेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Mar 15, 2024 13:41

Short Highlights
  • बसपा के माध्यम से कांशीराम का मुख्य उद्देश्य दलित सशक्तीकरण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाना था  
  • कांशीराम ने बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया
Lucknow News :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ राजनेताओं ने शुक्रवार को प्रमुख दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशी राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आदित्यनाथ ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों और समग्र विकास के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले कांशी राम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।" इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
 
बसपा सुप्रीमो ने अपने गुरु को इस तरह याद किया
अपने गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए, बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "बीआर अंबेडकर के निधन के बाद बिखरे हुए स्वाभिमान के कारवां को ताकत देने वाले मान्यवर कांशीराम के प्रति अपार श्रद्धा और सम्मान।" 90वां जन्मदिन। उन्होंने अपने सतत संघर्ष से उत्तर प्रदेश में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके और 'बहुजन समाज पार्टी' की स्थापना कर 'बहुजन समाज' के लिए सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक प्रगति का जो मिशनरी लक्ष्य हासिल किया, वह ऐतिहासिक और अतुलनीय है।' 
 
अखिलेश यादव ने किया शत-शत नमन
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।”
 
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे कांशीराम
आज यानी 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम की जयंती है। 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर में जन्मे कांशीराम ने पिछड़े वर्गों के उत्थान और राजनीतिक एकजुटता के लिए काम किया। उन्होंने 1971 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएस-4), अखिल भारतीय पिछड़ा (एससी/एसटी/ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बीएएमसीईएफ) और 1984 में बीएसपी की स्थापना की। कांशीराम का निधन 9 अक्टूबर 2006 को दिल्ली में हुआ था। कांशीराम 1996 से 1998 तक पंजाब के होशियारपुर से और 1991 से 1996 तक उत्तर प्रदेश के इटावा से लोकसभा सांसद रहे। वह 1998 से 2004 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे।

अपने समय के अद्वितीय नेता थे कांशीराम
उन्होंने बहुजनों (केवल एससी ही नहीं बल्कि एससी/एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी) को एक सामूहिक सामाजिक और राजनीतिक ताकत बनाया, जिसे पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। 'वोट हमारा, राज तुम्हारा: नहीं चलेगा' उनका केंद्रीय नारा था। इसने वस्तुनिष्ठ दलित मतदाताओं को अपनी वस्तुनिष्ठ राजनीतिक स्थिति को व्यक्तिपरक नागरिकता दावे में बदलने के लिए मजबूर कर दिया। वह भारत के सामाजिक-राजनीतिक सुधारकों में सबसे बड़े व्यक्तित्वों में से एक हैं। दलित नेताओं को मान्यवर, साहेब और बहुजन नायक जैसे सम्मान दिए जाना दुर्लभ है, लेकिन कांशीराम अपने समय के अद्वितीय नेता थे, जिनकी दूरदर्शिता के तहत दलित समुदाय राष्ट्रीय राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सका।

बसपा के माध्यम से दलित सशक्तीकरण किया
आज भारत में समकालीन राजनीतिक मंच पर, कई लोग उन बारीकियों को भूल जाते हैं जो कांशीराम ने अपने समय में, विशेष रूप से, उपाश्रित समुदायों को एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में एक साथ लाने में सामने लायी थीं। वह एक दुर्लभ राजनीतिक उद्यमी थे, जो अपने समय से बहुत आगे थे। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य अल्पसंख्यकों सहित सभी पिछड़े समुदायों को मिलाकर एक वोट बैंक की कल्पना करके बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की स्थापना की, जिसे सामूहिक रूप से कहा जाता है 'बहुजन समाज'। बसपा के माध्यम से कांशीराम का मुख्य उद्देश्य दलित सशक्तीकरण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाना था। 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

22 Dec 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें