विनेश फोगाट के इस डिस्क्वालिफिकेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपना दुख और समर्थन व्यक्त किया। सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, "विनेश फोगाट जी, आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं...
Vinesh Phogat disqualified : 'निराश मत होइए...आप भारतवारियों के लिए गौरव हैं, विनेश फोगाट के समर्थन में बोले सीएम योगी
Aug 07, 2024 16:28
Aug 07, 2024 16:28
विनेश फोगाट के समर्थन में बोले CM योगी
विनेश फोगाट के इस डिस्क्वालिफिकेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपना दुख और समर्थन व्यक्त किया। सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, "विनेश फोगाट जी, आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।"
सीएम योगी ने विनेश को दिया आश्वासनविनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2024
निराश मत होइए...
पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान…
मुख्यमंत्री के इस संदेश ने न केवल विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया, बल्कि देशवासियों को भी प्रेरित किया। उन्होंने विनेश को आश्वासन दिया कि उनका यह असाधारण प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा और वे जल्द ही मैदान में धमाकेदार वापसी करेंगी।
विनेश जीत सकती थी गोल्ड मेडल
विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत सकती हैं। मंगलवार को भारतीय पहलवान ने अद्वितीय कुश्ती का प्रदर्शन किया था। पहले मुकाबले में उनका सामना जापान की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी से हुआ। मुकाबले की शुरुआत में विनेश 0-2 से पिछड़ रही थीं, लेकिन मैच के अंतिम 10 सेकेंड में उन्होंने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए मुकाबले का रूख बदल दिया और 3-2 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यूई सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने विरोधी रेसलरों को बुरी तरह परास्त किया था, लेकिन विनेश फोगाट ने उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की।
Also Read
9 Oct 2024 12:39 PM
आरबीआई ने यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी है। इससे उपयोगकर्ताओं को अधिक राशि के ट्रांजेक्शन करने में सुविधा होगी... और पढ़ें