बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को यह बोलकर गुगली फेंक दी है कि मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। लालू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा। वहीं मुसलमानों को आरक्षण वाले बयान पर भाजपा ने लालू यादव को घेरा है।
फिर छिड़ी बात आरक्षण की : लालू यादव ने फेंकी आरक्षण की गुगली, खेली वोट बैंक की राजनीति
May 07, 2024 17:02
May 07, 2024 17:02
लालू जी का कहना बहुत हैरान करने वाला -पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लालू जी का यह कहना बहुत हैरान करने वाला है कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर वे अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। कांग्रेस में हिम्मत है तो वो देशवासियों को लिखकर यह गारंटी दे कि कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी।
लालू जी का यह कहना बहुत हैरान करने वाला है कि SC, ST और OBC का आरक्षण छीनकर वे अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/9m8p3G4HpU
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
बाबा साहब धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे -सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालू के ट्वीट पर कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। सीएम ने कहा, पीएम मोदी कह रहे हैं कि इंडी गठबंधन से जुड़े हुए दल ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है। कांग्रेस, सपा, राजद को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, जन जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे।'
पीएम मोदी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं -राहुल गांधीभाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है - संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2024
मोदी और RSS संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं।
हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे। pic.twitter.com/Zyj8Fa6wH7
उधर आरक्षण का मुद्दा उछलता देख कांग्रेस भी भला कहां पीछे रहने वाली थी। राहुल गांधी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस नेता ने कहा-भाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है -संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मोदी और आरएसएस संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं। हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे। राहुल ने यह बात सिंहभूम, झारखंड में चुनावी प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा-कांग्रेस पार्टी आरक्षण की 50% लिमिट को खत्म कर, आरक्षण को बढ़ा देगी। हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। जपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है।
पार्लियामेंट में इस बिल को फाड़ा गया -मायावतीपूरे देश में दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों सरकारी नौकरियों में अधूरा पड़ा आरक्षण का कोटा अभी तक नहीं भरा गया है और विशेषकर sc /st वर्गों का पदोन्नति में आरक्षण चाहे वो सपा की उत्तरप्रदेश में रही सरकार हो या केंद्र की सरकार, दोनों ने ही काफ़ी हद तक प्रभावहीन बना दिया… pic.twitter.com/yHBc0HdfMI
— Bahujan Samaj Party (@bspindia) May 2, 2024
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पर बरस पड़ीं। मायावती ने सुना दिया पुराना किस्सा, कहा, जब यहां (यूपी) सपा की सरकार थी तो उसने एससी-एसटी वर्ग के सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण समाप्त कर दिया था। जब बिल लाने के लिए बसपा ने दबाव बनाया तो कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत से समाजवादी पार्टी को आगे कर के पार्लियामेंट में इस बिल को फाड़ा गया।
ये भी पढ़ें:-लालू के बयान पर योगी का पलटवार : सीएम बोले - कांग्रेस, सपा और राजद भारत के विभाजन की आधारशिला रख रहे
मायावती ने कहा कि पूरे देश में दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों सरकारी नौकरियों में अधूरा पड़ा आरक्षण का कोटा अभी तक नहीं भरा गया है और विशेषकर एससी-एसटी वर्गों का पदोन्नति में आरक्षण चाहे वो सपा की उत्तर प्रदेश में रही सरकार हो या केंद्र की सरकार, दोनों ने ही काफ़ी हद तक प्रभावहीन बना दिया है|
आरक्षण नहीं खत्म करना चाहते हैं तो प्राइवेट के रास्ते पर क्यों जा रहे -अखिलेश"सोचिए अगर विभाग प्राइवेट हो जाएगा तो क्या आरक्षण लागू होगा? ये हवाई जहाज वाला विभाग प्राइवेट कर दिया इसी तरह और भी विभाग हैं। अगर आरक्षण नहीं खत्म करना चाहते हैं तो प्राइवेट के रास्ते पर क्यों जा रहे हैं?
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 1, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, जसवंतनगर pic.twitter.com/A5Iu1zhJrX
अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में चुनावी जनसभा में कहा था कि सोचिए अगर विभाग प्राइवेट हो जाएगा तो क्या आरक्षण लागू होगा? ये हवाई जहाज वाला विभाग प्राइवेट कर दिया इसी तरह और भी विभाग हैं। अगर आरक्षण नहीं खत्म करना चाहते हैं तो प्राइवेट के रास्ते पर क्यों जा रहे हैं?
मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए-लालू यादव#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये… pic.twitter.com/4pJNeIUlW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
उधर पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। मुसलमानों का आरक्षण पर पूरा अधिकार है। मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।"
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें