दिल्ली कोचिंग हादसे में सियासत तेज : प्रियंका बोली- 'तय हो जवाबदेही', राहुल ने दिल्ली सरकार को घेरा

प्रियंका बोली- 'तय हो जवाबदेही', राहुल ने दिल्ली सरकार को घेरा
UPT | दिल्ली कोचिंग हादसे में सियासत तेज

Jul 28, 2024 13:29

हादसे के बाद से जांच के साथ-साथ सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ उनकी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता हमलावर हो गए हैं।

Jul 28, 2024 13:29

Short Highlights
  • राहुल ने दिल्ली सरकार को घेरा
  • प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
  • केजरीवाल की तरफ से एक शब्द नहीं
New Delhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग में बीती रात बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के वक्त छात्र बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे। इस हादसे के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर के सभी कोचिंग संस्थानों में बेसमेंट की लाइब्रेरी बंद करवा दी गई है। लेकिन हादसे के बाद से जांच के साथ-साथ सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ उनकी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता हमलावर हो गए हैं।

राहुल ने दिल्ली सरकार को घेरा
रायबरेली से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है। सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है।'
 
प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
प्रिंयका गांधी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- 'दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है। दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।  हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी। यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है। यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए।'
 
स्वाति मालिवाल केजरीवाल सरकार पर भड़कीं
स्वाति मालिवाल ने भी केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा- 'अभी राजेंद्र नगर में UPSC छात्रों से मुलाक़ात की। सबने बहुत अच्छे से मुझसे बात की और अपनी जायज़ पीड़ा बताई। उनके मन में बहुत ग़ुस्सा है कि अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री और मेयर उनसे मिलने नहीं आये। इनका ग़ुस्सा बिलकुल जायज़ है क्योंकि ये आपदा नहीं मर्डर है। बेशर्मी देखिए अभी भी जवाबदेही की जगह, MLA और पार्षद कुछ वॉलंटियर्स को छात्रों के बीच में भेजके मेरे ख़िलाफ़ नारे लगवाने में दिमाग़ चला रहे है। ये इसलिए क्योंकि मैं माँग कर रही हूँ की इनके ख़िलाफ़ भी FIR होनी चाहिए। तुरंत मंत्री और मेयर को अपने आलीशान घर और AC कमरों से निकल के इन बच्चों से आके माफ़ी माँगनी चाहिए। परिवारों को 1-1 करोड़ की सहयोग राशि देनी चाहिये। मैं संसद में छात्रों के इंसाफ़ की आवाज़ ज़रूर उठाऊँगी।'
 
केजरीवाल की तरफ से एक शब्द नहीं
अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट उनकी टीम द्वारा हैंडल किए जाते हैं। आए दिन उनके हैंडल से राजनीति और रैली से जुड़े पोस्ट किए जाते हैं, लेकिन इतने बड़े हादसे के बावजूद न तो अरविंद केजरीवाल के हैंडल से कोई पोस्ट किया गया है और न ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सामने आकर कोई बयान दिया है। हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की तरफ से लिखा गया- 'दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा…'

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें