स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पीछे की पंक्ति में बैठे राहुल गांधी : नेता प्रतिपक्ष के अपमान का लगा आरोप, अब रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

नेता प्रतिपक्ष के अपमान का लगा आरोप, अब रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई
UPT | पीछे की पंक्ति में बैठे राहुल गांधी

Aug 15, 2024 13:20

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से आई एक तस्वीर ने भी सभी का ध्यान खींचा। इस तस्वीर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पंक्ति में सबसे पीछे बैठे दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को सबसे पीछे क्यों बैठाया गया है।

Aug 15, 2024 13:20

Short Highlights
  • पीछे की पंक्ति में बैठे राहुल गांधी
  • नेता प्रतिपक्ष के अपमान का लगा आरोप
  • रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट की वजह
New Delhi : आज देश अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मु्द्दों पर बात की और अपनी सरकार का रोडमैप देश के सामने रखा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से आई एक तस्वीर ने भी सभी का ध्यान खींचा। इस तस्वीर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पंक्ति में सबसे पीछे बैठे दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को सबसे पीछे क्यों बैठाया गया है।

कैसे तय होती है बैठने की जगह?
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कौन कहां बैठेगा, ये रक्षा मंत्रालय तय करता है। इतना ही नहीं, सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन और बैठने के इंतजाम की जिम्मेदारी भी रक्षा मंत्रालय के अधीन ही आती है। प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को पंक्ति मे सबसे आगे बैठाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी जब भारत के प्रधानमंत्री थे, तब विपक्ष की नेता सोनिया गांधी थी। उस समय भी सोनिया को सबसे आगे ही बैठाया जाता था।

रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट की वजह
राहुल गांधी को पंक्ति में पीछे बैठाए जाने पर जब सवाल उठने लगे, तो रक्षा मंत्रालय की तरफ से सफाई भी आई। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान आगे की पंक्तियों में ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के बैठने का इंतजाम किया गया था, जिस वजह से राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया। अन्यथा प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को आगे की पंक्ति में बैठाया जाता है। राहुल की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के आगे इंडियन हॉकी टीम के खिलाड़ी बैठे हुए हैं। राहुल गांधी के ठीक आगे हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय बैठे हुए हैं।

10 साल बाद नेता प्रतिपक्ष ने लिया हिस्सा
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने करीब 10 साल बाद हिस्सा लिया है। 2014 से ही यह पद खाली पड़ा हुआ था। वजह ये थी कि किसी भी पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त सांसद नहीं थे। आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अग्रिम पंक्ति में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान बैठे थे।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें