कौन लिखता है राहुल गांधी का भाषण? : टीम में शामिल हैं ये 3 लोग, काफी चर्चा में रहा है इनमें से एक नाम

टीम में शामिल हैं ये 3 लोग, काफी चर्चा में रहा है इनमें से एक नाम
UPT | कौन लिखता है राहुल गांधी का भाषण?

Aug 03, 2024 17:57

हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर राहुल में इतना बड़ा बदलाव आया कैसे। वहीं एक सवाल लोगों के मन में ये भी है कि आखिर राहुल गांधी का भाषण लिखता कौन है? अगर आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं।

Aug 03, 2024 17:57

Short Highlights
  • राहुल गांधी की टीम में शामिल हैं 3 लोग
  • राहुल गांधी का करते हैं भाषण तैयार
  • भारत जोड़ो यात्रा के बाद बदली छवि
New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि भाजपा और उसके आईटी सेल ने भले ही बिगाड़ने की खूब कोशिश की हो, लेकिन बीते कुछ समय से राहुल ने लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। राहुल गांधी की राजनीति, उनके बयान और भाषणों की चर्चा लगभग हर किसी के दिमाग में है। अपनी इसी छाप की बदौलत राहुल लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकार भी किए गए हैं। लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर राहुल में इतना बड़ा बदलाव आया कैसे। वहीं एक सवाल लोगों के मन में ये भी है कि आखिर राहुल गांधी का भाषण लिखता कौन है? अगर आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं।

ये तीन लोग करते हैं भाषण तैयार
राजनीति विशेषज्ञ मानते हैं कि राहुल गांधी ने अपने भाषण और सार्वजनिक उपस्थिति में एक सकारात्मक बदलाव दिखाया है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से उन्होंने जनता से संवाद करने के तरीके में सुधार किया है, और अब उनकी स्पीच में ज्यादा स्पष्टता और सुसंगतता देखी जा रही है। पत्रकार आदेश रावल ने एक समाचार चैनल से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भाषण तैयार करने में अलंकार, श्रीवत्सा, कौशल विद्यार्थी और खुद राहुल गांधी शामिल होते हैं। हालांकि यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि आदेश द्वारा दी गई ये जानकारी पूरी तरह कांग्रेस के करीबी सूत्रों पर आधारित है। कांग्रेस या राहुल गांधी की ओर से इस बारे में कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राहुल के पीएस रहे हैं कौशल विद्यार्थी
राहुल गांधी का भाषण तैयार करवाने वाली टीम में कौशल विद्यार्थी का नाम काफी अहम है। 2004 से शुरू हुए अपने संसदीय सफर में राहुल गांधी ने कभी कोई पीएस नहीं रखा। लेकिन 2019 में उन्होंने अपने पीए कौशल विद्यार्थी को अपना पीएस नियुक्त किया था। कौशल ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है। उनकी अंग्रेजी और हिंदी पर काफी बेहतरीन पकड़ है। राहुल गांधी के दफ्तर में कौशल को कम बोलने वाला, मृदुभाषी, सबसे ज्यादा व्यावहारिक और चीजों को सबसे जल्दी समझने वाला माना जाता है। 2019 में राहुल गांधी का पीएस बनने के बाद वह काफी चर्चा में आए थे।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद बदली छवि
राहुल गांधी के भाषण और सार्वजनिक छवि में बदलाव की बात करते हुए आदेश रावल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने उनकी पर्सनैलिटी में नया रंग भरा है। पहले जहां उनके भाषणों में अंग्रेजी शब्दों की भरमार होती थी, वहीं अब उन्होंने धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर भी बात करनी शुरू की है। हालांकि, कुछ आलोचकों का कहना है कि उनकी नीति और जवाब देने के तरीके में कोई खास बदलाव नहीं आया है। हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर दृढ़ता से जवाब दिया और बीजेपी सांसदों को सख्त जवाब दिए हैं। उनके नए रूप और राजनीतिक रणनीति के बावजूद, यह देखा गया है कि उनकी सार्वजनिक छवि में सुधार हुआ है और वह अब ज्यादा प्रभावी तरीके से अपनी बात रख रहे हैं।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें