सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर मचा बवाल : कंगना ने जताई नाराजगी, तो अब यह बोलीं कांग्रेस नेता

कंगना ने जताई नाराजगी, तो अब यह बोलीं कांग्रेस नेता
UPT | सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल

Mar 26, 2024 00:23

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक पोस्ट पर बवाल मच गया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से 25 मार्च की शाम बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी।

Mar 26, 2024 00:23

Short Highlights
  • सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल
  • कंगना रनौत ने जताई थी आपत्ति
  • कांग्रेस नेता ने दी सफाई
New Delhi : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक पोस्ट पर बवाल मच गया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से 25 मार्च की शाम बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया था। कंगना ने इसे लेकर सुप्रिया पर निशाना भी साधा। अब कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले मे अपना पक्ष रखा है।

क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?
सुप्रिया श्रीनेत ने अपने अकाउंट से हुए पोस्ट को लेकर अपनी सफाई दी है। श्रीनेत ने कहा कि 'मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत बात नहीं करती हूँ। मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।'
 
कंगना ने जताई थी आपत्ति
कंगना रनौत की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई गई थी। कंगना ने सुप्रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपने 20 साल के करियर में हर तरह की महिला का किरदार निभाया है।' कंगना ने इसमें अपनी फिल्मों क्वीन, धाकड़, मणिकर्णिका, चंद्रमुखी, रज्जो का जिक्र करते हुए आगे लिखा कि 'हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला उसकी गरिमा की हकदार है।'
 
भाजपा ने मंडी से बनाया है उम्मीदवार
भाजपा ने पिछले दिन ही उम्मीदवारों की नई सूची जारी की थी। इसमें भाजपा ने उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों सहित कई अन्य राज्यों की सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था। इसमें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत का भी नाम था। कंगना लंबे समय से भाजपा के पक्ष में बयान दे रही थीं। तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा कंगना को 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है।

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें