देखते ही देखते मरोज़ों के आंकड़े बढ़ने लग जाते हैं। इस बार कोरोना नए वेरिएंट जेएन- 1 (Covid Subvariant JN.1) के रूप में सामने आया है। अभी तक रफ़्तार तेज़ नहीं है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।
कोरोना फिर कर रहा तेजी से वापसी : केरल में बढ़ रहे हैं मरीज, मौत से मचा हड़कंप
Dec 20, 2023 19:19
Dec 20, 2023 19:19
- भारत में ठंड के बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से कोरोना एक्टिव हो गया है, इस बार कोरोना नए वेरिएंट जेएन-1 के रूप में आया है
- इस सब वेरिएंट ने 79 साल के मरीज़ को अपनी चपेट में ले लिया था, जो इलाज के बाद ठीक बताया जा रहा है
- केरल के कन्नूर जिले में कोरोना के कारण 80 साल के मरीज़ की मौत की खबर सामने आई है, जिले में हड़कंप मचा है
जिसने अपने किसी करीबी को खोया है वो शायद ही इसे कोरोना को भूला होगा। अभी लोग कोरोना के डर से उभरे ही नहीं कि भारत में कोरोना का एक और नया सब वेरिएंट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सब वेरिएंट ने 79 साल के मरीज़ को अपनी चपेट में ले लिया था, जो इलाज के बाद ठीक बताया जा रहा है। वहीं केरल के कन्नूर में कोरोना के कारण 80 साल के मरीज़ की मौत की खबर भी सामने आई है।
मरीज़ में पाए गए थे लक्षण
देश में कोरोना के मामले कुछ दिनों से फिर बढ़ने लगे हैं। अभी तक रफ़्तार तेज़ नहीं है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि 79 साल की एक बुजुर्ग महिला को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के लक्षण थे, पहले उन्हें कोविड भी हो चुका था। लक्षण को देखते हुए 18 नवंबर को ही महिला का आरटीपीसीआर कर लिया गया था और अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंता की बात ये है कि महिला में कोरोना के उस सब वैरिएंट की पुष्टि हुई है जिसके अभी तक देश में कोई केस नहीं थे।
अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि नवंबर में इस वैरिएंट का मामला रिपोर्ट हुआ था, ये BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है और इसके कुछ मामले आए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय भारत में ज्यादातर जितने भी कोरोना के मामले आ रहे हैं, वो गंभीर नहीं हैं और किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है। बता दें कि कोविड-19 के सब वेरिएंट का केरल में ये पहला मामला दर्ज किया गया है। भारत में कोरोना के फिर से दस्तक देने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरीज़ की मौत की जानकारी दी है।
पड़ोसी राज्यों में हाईअलर्ट
केरल से सटे राज्यों, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी अलर्ट है। इन राज्यों की सरकारों ने भी अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे घबराए नहीं, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
Also Read
24 Nov 2024 06:40 PM
संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुरादाबाद और शामली में पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर तैनात की गई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें और पढ़ें