अब NEET UG के डेटा को भारत सरकार के उमंग (UMANG) और डिजिलॉकर (DigiLocker) प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा।
NEET UG 2024 : अब उमंग और डिजिलॉकर पर भी मिलेगा नीट के अभ्यर्थियों का डेटा, डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना होगा आसान
Aug 03, 2024 20:16
Aug 03, 2024 20:16
ये डॉक्यूमेंट कर सकेंगे डाउनलोड
एनटीए ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण किया है, वे अब UMANG और DigiLocker प्लेटफार्म्स के माध्यम से विभिन्न डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। जिसमें पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page), स्कोर कार्ड (Score Card), ओएमआर उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गई तस्वीर शामिल है।
डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना होगा आसान
एनटीए ने कहा, "सभी उम्मीदवारों को UMANG और DigiLocker प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने और सीधे अपने दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह उपाय उम्मीदवारों की ओएमआर शीट और अन्य संबंधित दस्तावेजों के बारे में उनके अनुरोधों और शिकायतों को संबोधित करता है और उनका समाधान करता है।"
जारी किया हेल्प लाईन नंबर और ई-मेल
इस घोषणा के तहत एनटीए ने जोर देकर कहा कि उमंग और डिजिलॉकर प्लेटफार्म्स के माध्यम से दस्तावेजों की उपलब्धता से उम्मीदवारों की सभी आवश्यकताएं पूरी की जा सकेंगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को इस बात की भी जानकारी दी गई कि यदि उन्हें NEET (UG)-2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वे 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उठाया गया ये कदम
इस कदम का उद्देश्य NEET UG 2024 के उम्मीदवारों के लिए एक सरल, सुरक्षित, और त्वरित प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि वे अपने दस्तावेजों को आसानी से और बिना किसी समस्या के प्राप्त कर सकें। उमंग और डिजिलॉकर प्लेटफार्म्स का उपयोग करके, उम्मीदवार अपने दस्तावेजों को किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे उनकी आवश्यकताएं पूरी होंगी और उन्हें बार-बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Also Read
22 Nov 2024 02:02 PM
जियो अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। जिनमें से कुछ सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं। इन प्लान्स में कंज्यूमर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे रिचार्ज... और पढ़ें